मां से झगड़ा होने के बाद युवक ने लगा ली फांसी — भारत संपर्क
यूनुस मेमन
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सरस्वती स्टील के पीछे किराए के मकान में रहने वाले युवक की मां ने पता नहीं उसे ऐसा क्या कहा कि युवक ने फांसी लगा ली। मल्हार क्षेत्र के ग्राम कारिया ताल नेवारी में रहने वाला सूरज ठाकुर पिछले एक महीने से सिरगिट्टी क्षेत्र के किराया के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह उसने अपनी मां से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात पर जमकर बहस हुई, जिससे तैश में आकर सूरज ने फोन काटा और फिर उसने किसी का फोन नहीं उठाया। इस घटना से वह इस कदर क्षुब्ध हुआ कि उसने गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इधर सूरज के फोन ना उठाने पर घबराए हुए उसके पिता मनोज सिंह ठाकुर उसके घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे से लटक रहा है। लोगों ने पुलिस की मदद से उसे फंदे से उतरा । आखिर ऐसी क्या बात हुई कि सूरज ने मौत को गले लगा लिया, पुलिस यह पता लग रही है क्योंकि सूरज ने खुदकुशी करने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।
Post Views: 2