मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक का किया मर्डर, आरोपियों…- भारत संपर्क


यह कहना गलत नहीं होगा कि बिलासपुर में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं। मामूली बात पर चाकू बाजी और हत्या अब आम बात हो चुकी है। बिलासपुर में एक युवक की आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वही उसका साथी बुरी तरह घायल है। हरेली के दिन यानी रविवार को मृतक और हत्यारे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। नरेंद्र चंद्राकर से मार खाने के बाद सोहेल चला गया और फिर अपने साथियों को लेकर वापस लौटा, जिसने झगड़ा करते हुए नरेंद्र चंद्राकर के पीठ पर चाकू घूसा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से नरेंद्र चंद्राकर को सिम्स ले जाया गया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। पुलिस में हत्या के आरोप मे कबीर चौक चिंगराजपारा निवासी 19 वर्षीय निखिल कश्यप और उसके तीन नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है । चाकू बाजी और मारपीट की घटना में राधिका विहार अटल आवास निवासी 22 वर्षीय राहुल साहू भी जख्मी हुआ है तो वहीं स्कूल चौक चिंगराजपारा में रहने वाले 25 वर्षीय नरेंद्र चंद्राकर की मौत हो गई ।
error: Content is protected !!