सऊदी से लौटा युवक, निकाह के दो दिन बाद लटकी मिली लाश, परिजन बोले- मर्डर है … – भारत संपर्क

0
सऊदी से लौटा युवक, निकाह के दो दिन बाद लटकी मिली लाश, परिजन बोले- मर्डर है … – भारत संपर्क

युवक के परिजन ने पत्नी के परिजन पर लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. परिजन ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या युवक की पत्नी के परिजन ने की है और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उनका बेटा विदेश में रहकर काम करता है. अभी हाल ही में छुट्टी पर घर आया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, लालापुर पीपलसाना गांव में रहने वाले दानिश का शव बरामद हुआ. सऊदी अरब में प्लंबर का काम करता था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था. गांव की ही एक युवती से उसका लंबे समय से प्रेम संबंध था, लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. 13 अक्टूबर को युवती अचानक दानिश के घर पहुंच गई और निकाह की जिद पर अड़ गई. वह लगातार मांग कर रही थी कि तुरंत शादी की जाए. जानकारी के मुताबिक सूरज नगर चौकी पुलिस मौके पर आई और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसी बीच एक स्थानीय ने दोनों को अपने घर बुला लिया और वहीं पर उनका निकाह करा दिया गया.

युवती के परिजन ने किया था हंगामा
इसके दो दिन बाद शुक्रवार की सुबह दानिश की मां रईसा खातून ने पुलिस को बताया कि युवती के परिजन लाठी-डंडे लेकर उनके घर आ धमके और गाली-गलौज के साथ मारपीट की. इससे परेशान होकर दानिश घर से बाहर चला गया. कुछ देर बाद गांव वालों को दानिश का शव को गांव के ही खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला. रईसा खातून का आरोप है कि युवती के परिवार वालों ने उनके बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची है. उन्होंने यह भी कहा कि दानिश से जबरन निकाह कराया गया था.
4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस में मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. इस मामले में मृतक युवक के पिता खलील अहमद ने शिकायत दी गई है, जिनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए लड़की पक्ष के 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया. मृतक के पिता ने शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए गए. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 मिनट में ₹850 करोड़ की चोरी, पेरिस के लूव्र म्यूजियम केस में 2 गिरफ्तार – भारत संपर्क| कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान| Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज… छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभर रहा है जशपुर – भारत संपर्क न्यूज़ …| बीवी हो जाए प्रेग्नेंट, पति ने करवाया झाड़-फूंक… नहीं हुआ कोई असर तो ओझा … – भारत संपर्क