शराब नहीं पिलाने पर युवक की धुनाई- भारत संपर्क

0

शराब नहीं पिलाने पर युवक की धुनाई

कोरबा। मुफ्त की शराब नहीं मिलने पर लोगों ने मिलकर मारपीट को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कोतवाली थानांतर्गत इमलीडुग्गू बाईपास निवासी दिलीप दास ड्रायवरी का काम करता है। 15 अगस्त को शाम करीब 4 बजे नदी में नहाने गया था। नहा कर वापस आ रहा था कि इमलीडुग्गू मुक्तिधाम के पास टंकी यादव एवं उसके अन्य दोस्त बैठे हुये थे। दिलीप दास को देखकर टंकी ने उसे बुलाया और बोला कि आज हम लोगों को चल दारू पिला। दिलीप ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, मैं नहीं पिला सकता। इतने में टंकी यादव और उसके साथी तू हम लोगों को दारू नहीं पिलायेगा कहकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग जमीन में घसीटते हुये हाथ-मुक्का से मारपीट किये। पिटाई से दिलीप बेहोश हो गया था, पड़ोस का विक्रम ठाकुर एवं मां श्याम कुंवर उसे घर ले गये। होश आने के बाद उसे पता चला कि पर्स एवं मोबाईल नहीं मिल रहा है। पर्स में लगभग 6000 रूपये रखा था। दिलीप को शंका है कि टंकी यादव एवं उसके साथी के द्वारा मोबाइल एवं पैसा लिये होंगे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने
दिलीप दास की रिपोर्ट पर टंकी यादव एवं उसके अन्य साथी के विरुद्ध धारा 115(2), 119, 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
बॉक्स
शराब के कारण हुई मारपीट
एक अन्य घटना में भी दारू की मांग ने विवाद करा दिया। नेहरू नगर बालको निवासी अनमोल हठीले जूता- चप्पल सिलाई का काम करता है। 16 अगस्त को वह शाम लगभग 4:30 बजे अपने काम से लालघाट गया था कि दुकान के पास खड़े कुछ अज्ञात व्यक्ति आये और बोले हम लोगों को दारू पिला। अनमोल ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है तो गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का और डण्डा से मारपीट किये। उक्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बालको थाना में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री…- भारत संपर्क| 35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क| सूर्य के वंशज, जंगल मानव… विलुप्त होने के कगार पर बिरहोर समाज, बिहार में…| Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…