एफसीआई गोदाम में काम करने वाले युवक ने किया विषपान- भारत संपर्क

0

एफसीआई गोदाम में काम करने वाले युवक ने किया विषपान

कोरबा। किसी कारणवश एफसीआई गोदाम के काम करने वाले कर्मचारी ने जहर का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए आनन फानन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
उरगा थाना क्षेत्र में तिहार सिंह कंवर 35 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह उरगा स्थित एफसीआई गोदाम में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह गुरूवार को भी तिहार काम करने गोदाम गया था। वह देर शाम काम कर घर लौटने के बाद कहीं घूमने चला गया। जहां से रात दस बजे घर पहुंचा और रसोईघर से खुद ही निकालकर भोजन किया। तत्पश्चात टीवी देखते बैठा था। देर रात उसकी पत्नी कौशिल्या बाई की नींद टूटी। वह कमरे से बाहर निकली तो पति के हाथ में चूहामार दवा देख घबरा गई। उसने मामले से अन्य परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने तिहार सिंह को आनन फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच उपरांत आत्महत्या की वजह स्पष्ट होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क| OMG! एक बच्चे की स्कूल फीस 12 लाख… जानकर दंग रह जाएंगे मा-बाप की कमाई| सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे…- भारत संपर्क