रक्त दान कर युवामोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री जन्मदिवस सेवा…- भारत संपर्क

0
रक्त दान कर युवामोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री जन्मदिवस सेवा…- भारत संपर्क




रक्त दान कर युवामोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा – S Bharat News























प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है इस निमित्त नगर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा की बिलासपुर इकाई द्वारा भी सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इस तारतम में आज बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम चलाया जिसमें बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बेलतरा  विधायक सुशांत शुक्ला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत शामिल हुए युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जी के रूप में एक सशक्त नेतृत्व प्राप्त हुआ है  जिनके वजह से विश्व पटल पर भारत की एक मजबूत छवि बन कर उभरी है देश हित में उन्होंने बड़े-बड़े फैसले लिए सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य करते हुए देश को विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचा ऐसे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्वच्छता सहित कई रचनात्मक कार्यक्रम किए गए हैं आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 108 यूनिट रक्त दान हेतु पंजीयन किया गया जो की जरूरतमंदों की काम आएगी इस अवसर पर डा कृष्णमूर्ति बांधी हर्षिता पाण्डे मोहित जयसवाल तिलक साहू दीपक सिंह गौरी गुप्ता दीपक शर्मा इंशु गुप्ता महर्षि बाजपेई टीका साहू ओमकार पटेल अंकित पाल तुषार चंद्राकर ऋषभ चतुर्वेदी भास्कर पटेल निलेश भार्गव टिकेश्वर कौशिक वैभव गुप्ता मिस्टर इंडिया लव श्रीवास इंजिनियर अजीत क्षत्रिय  आशीष तिवारी ओमप्रकाश कौशिक राज कैवर्त अनीस धीवर ज्ञानेंद्र कश्यप उपस्थित थे


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया पुलिस चौकी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, उमेश पटेल की छवि खराब करने वाले भाजपा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Star Parivar Awards: प्रेरणा-बजाज से रमन-इशिता तक… स्टार प्लस के जश्न में… – भारत संपर्क| H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क| *बगीचा में आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ,सीएम विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन