परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता…- भारत संपर्क
परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता आयोजित
कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा के द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन सीएसईबी पूर्व स्थित जूनियर क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कोरबा परिक्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया। इस सत्र का परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन प्रतियोगिता से किया गया। साथ ही स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा को पहली बार ऐसे आयोजन का अवसर मिला। टूर्नामेंट का उद्घाटन शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना खरे ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए खेल अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक विकास और संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में भी सहायक होता है। उन्होंने टीम के खिलाडिय़ों, टीम मैनेजर,कोच और रेफरी से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार, चीफ केमिस्ट सीएसपीजीसीएल कोरबा पूर्व, विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. रात्रे प्राचार्य, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व एवं डॉ. बी.एस. राव क्रीड़ा अधिकारी, शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय, कोरबा ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोवर्धन सिदार ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत दोनों ही महत्वपूर्ण है। इससे खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। विशिष्ट अतिथि के आसान से डॉ. एस. रात्रे ने खेल के समानांतर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही।
बॉक्स
इन कालेजों की टीम ने लिया हिस्सा
टूर्नामेंट में आयोजक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय ,कोरबा की महिला और पुरुष टीम के साथ-साथ शासकीय ई.वी.पी.जी. कॉलेज, कोरबा, मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय,कटघोरा, ग्राम्यभारती शासकीय महाविद्यालय, हरदी बाज़ार, स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय, भैसमा, कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा और श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, कोरबा की पुरुष एवं महिला टीम ने भाग लिया। जिसमें शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय की महिला टीम विजेता रही और श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में कमला नेहरू महाविद्यालय की टीम विजेता रही और शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।