आंवला-शिकाकाई से बनाएं हेयर रिंस, बाल होंगे इतने घने-लंबे, घुटनों तक जाएगी चोटी

0
आंवला-शिकाकाई से बनाएं हेयर रिंस, बाल होंगे इतने घने-लंबे, घुटनों तक जाएगी चोटी
आंवला-शिकाकाई से बनाएं हेयर रिंस, बाल होंगे इतने घने-लंबे, घुटनों तक जाएगी चोटी

हेयर ग्रोथ के लिए हेयर रिंस बनाने का तरीकाImage Credit source: pexels

बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हेयर रिंस क्या होते हैं. हेयर रिंस एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जो बालों गहराई से साफ करने के अलावा नमी देता है यानी कंडीशनर का काम भी करता है. ये हेयर प्रॉब्लम जैसे बालों का झड़ना, बीच से कमजोर होकर टूटना, जैसी समस्याओं को भी कम करने में हेल्पफुल होता है. हेयर रिंस को अमूमन शैंपू करने के बाद इस्तेमाल किया जाता है. ये कंडीशनर की तरह ही होता है, लेकिन जहां कंडीशनर आपके बालों को सिर्फ शाइन देता है तो वहीं हेयर रिंस आपके बालों को स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है और हेयर ग्रोथ को भी बेहतर करता है.

मार्केट में वैसे तो कई तरह के हेयर रिंस मिल जाएंगे, लेकिन ये केमिकल युक्त होते हैं. घर पर नेचुरल चीजों से आप हेयर रिंस बना सकती हैं जो न सिर्फ बालों को गहराई से साफ करेगा बल्कि इससे आपके बाल घने-लंबे और शाइनी भी बनेंगे. पुराने समय से आंवला-शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल बालों को साफ करने के लिए किया जाता रहा है, इसलिए इस आर्टिकल में जानेंगे इन इनग्रेडिएंट्स से हेयर रिंस आप कैसे तैयार कर सकती हैं.

हेयर रिंस बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स

आंवला बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है तो वहीं शिकाकाई आपके बालों को काला बनाए रखने के साथ ही घना भी बनाती है. इसके अलावा इस हेयर रिंस में रीठा का इस्तेमाल होगा जो स्कैल्प और बालों की गहराई से सफाई करता है. रोजमेरी भी आपके बालों की ग्रोथ के लिए कमाल का इनग्रेडिएंट है. आप इन सारी चीजों का पाउडर ले लें या फिर आप साबुत भी ले सकते हैं. चलिए जान लेते हैं बनाने का तरीका.

इस तरह से बनाएं हेयर रिंस

दो बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर या फिर इसी अनुपात में अंदाज से सूखी शिकाकाई ले लें. इसमें बराबर मात्रा में आंवला पाउडर डालें, एक चम्मच रोजमेरी पाउडर या इसकी पत्तियां एड करें और 8 से 10 रीठा भी मिलाएं. इन सारी चीजों में कम से कम तीन कप पानी डालकर हल्की आंच पर 15 मिनट के लिए उबाल लें. जब पानी का रंग बदल जाए तो इसे ठंडा होने दें और फिर महीन कपड़े से छानकर किसी बोतल में भर लें. अगर रोजमेरी की पत्तियां या पाउडर न हो तो इसके तेल की कुछ बूंदें मिलाई जा सकती हैं. अगर आपको हल्की खुशबू चाहिए तो टी ट्री एसेंशियल ऑयल का यूज करें. ये तेल बालों की ग्रोथ को भी सुधारेगा और भीनी खुशबू भी आएगी.

ये है हेयर रिंस लगाने का तरीका

शैंपू करने के बाद बालों के सेक्शन करें और इसे स्कैल्प से हेयर एंड्स तक अप्लाई करें, 10 से 15 मिनट रखने के बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. आप हेयर रिंस को हफ्ते में एक या फिर दो बार यूज कर सकती हैं. ये सारे इनग्रेडिएंट्स दादी-नानी के जमाने से हेयर केयर में इस्तेमाल होते आए हैं, इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट होने की संभावना न के बराबर होती है, लेकिन फिर भी सहुलियत के लिए इसे अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सकरी पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच चोरी के…- भारत संपर्क| मां के सामने जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाना चाहती थी शेरनी, मारी ऐसी किक, हिल गई जंगल…| झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को…- भारत संपर्क| *देशभक्ति गीत के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री के साथ…- भारत संपर्क