जबलपुर की तरह प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चले – Bharat Sampark

0
जबलपुर की तरह प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चले – Bharat Sampark

इससे दिल्ली की सीधी उड़ान 4 दिन मिल सकेगी 

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने की हैदराबाद और कोलकाता के लिए भी नई उड़ानों की मांग

 बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एलायंस एयर की दिल्ली-जबलपुर बिलासपुर उड़ान के चौथे दिन सोमवार को बहाल करने पर संतोष जगाया है और मांग की है कि प्रयागराज उड़ान को भी पहले की तरह सप्ताह में चार दिन चलाया जाए। इससे दिल्ली की सीधी उड़ान सप्ताह में चार दिन उपलब्ध सकेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार और अलायंस एयर को बिलासपुर दिल्ली सीधी उड़ान के लिए  साधुवाद है दिया है कहा कि जब तक बिलासपुर को देश के चारों दिशाओं में कम से कम एक महानगर तक सप्ताह में सातों दिन सीधी फ्लाइट नहीं मिलेगी तब तक बिलासपुर अंचल के साथ न्याय नहीं होगा।

 गौरतलाप है कि बिलासपुर का हवाई अड्डा राज्य के 32 में से 17 जिलों और मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। यदि यहां देश के चारों दिशाओं के लिए रोज हवाई सुविधा उपलब्ध हो तो लोग बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट से उड़ान भरना पसंद करेंगे ।

इसके साथ ही समिति ने एलाइंस एयर से यह मांग की है कि वह दिल्ली की सीधी उड़ान का किराया चार से पांच  हजार रखें जैसा कि रायपुर से दिल्ली का किराया रहता है। यदि किराया 5 हजार तक रखा गया तो बड़ी संख्या में यात्री बिलासपुर से प्लेन पकड़ना पसंद करेंगे।

हवाई सुविधा समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा। इसमें महापौर रामशरण यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, महेश दुबे, शिवाय मुदलियार , रंजीत खनूजा, समीर अहमद, कमल सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, कश्यप दीपक, गोपाल दुबे, चित्रकांत श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, रवि बनर्जी, अखिल अली, मोहसिन अली, विजय वर्मा राशिद बॉक्स, संतोष पीपलवा, राकेश शर्मा, संजय पिल्ले, सौरभ प्रताप सिंह, पुनाराम सोनी, प्रकाश बारानी, संदीप दुबे, द्वारिका प्रसाद तिवारी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भांग के नशे से कंफ्यूज हुआ थाईलैंड, दो साल पहले बनाए कानून पर यू टर्न | thailand to… – भारत संपर्क| अब आएगा असली तूफान! सलमान खान की ‘सिकंदर’ में होगी 1200 करोड़ी फिल्में देने वाली… – भारत संपर्क| नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी… डायलॉग से वायरल हुए इंफ्लुएंसर पर हुआ जानलेवा… – भारत संपर्क| अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वालों को राहत, इन शहरों में…- भारत संपर्क| World Elections in 2024: रूस से अजरबैजान और साउथ कोरिया से ताइवान…2024 में हुए इन… – भारत संपर्क