Raigarh News: अज्ञात वाहन के चपेट में आकर युवक की मौत…जांच में…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: अज्ञात वाहन के चपेट में आकर युवक की मौत…जांच में…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 8 मई 2024। एनआर इस्पात और रायगढ़ इस्पात के बीच संदिग्ध हालत में जख्मी मिले युवक की मेकाहारा में मौत हो गई। आशंका है कि अज्ञात वाहन की गिरफ्त में आने से युवक की जिंदगी खत्म हुई है। पूंजीपथरा पुलिस तहकीकात कर रही है।
घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार एक्का ने बताया कि गेरवानी से सराईपाली रोड में विगत 4 मई की सुबह तकरीबन 8 बजे एनआर इस्पात और रायगढ़ इस्पात के बीच एक युवक बुरी तरह घायल अवस्था में बेसुध पड़ा मिला। चूंकि, युवक के चेहरे में जख्म थे तो उसका हाथ भी टूटा था इसलिए राहगीरों ने मौके की नजाकत भांप पूंजीपथरा थाने में इसकी सूचना दी।

थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने मातहत स्टाफ को घटना स्थल भेजा। वर्दीधारियों ने मौके का जायजा लेते हुए आहत को वाहन से रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स के सघन उपचार के बावजूद जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्षरत युवक ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि बेलगाम रफ्तार के कहर ने युवक की जान ली होगी।
मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके इसलिए पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखवाया। इसके बावजूद किसी वारिसान के सामने नहीं आने पर बुधवार को विधिवत पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाने वाली पूंजीपथरा पुलिस अब मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।

Previous articleRaigarh News: एनटीपीसी लारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आपेक्ष इंडिया अवार्ड से पुरस्कृत
Next articleनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वामित्र बन सकता है – सीएम विष्णु देव साय
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे क्या कोई साजिश? इजराइल की भूमिका को लेकर… – भारत संपर्क| देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क