नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी… डायलॉग से वायरल हुए इंफ्लुएंसर पर हुआ जानलेवा… – भारत संपर्क

0
नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी… डायलॉग से वायरल हुए इंफ्लुएंसर पर हुआ जानलेवा… – भारत संपर्क

यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हमले में फेमस यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार उन पर दुकान से लौटते वक्त दो अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. धारदार हथियार से हमला होने की वजह से भूपेंद्र जोगी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक फेमस यूट्यूबर और इंस्ट्रग्राम इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी भोपाल के न्यू मार्केट में एक कपड़े की दुकान चलाते हैं. वह रोज एक ही रास्ते से अपने घर से आते हैं और उसी रास्ते से वापस जाते हैं. जब मंगलवार को वह दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे उसी वक्त रोशनपुरा के पास उन पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. यह वारदात रात करीब 9.30 की है.
हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
हमले के बाद भूपेंद्र जोगी गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं गिर पड़े. इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने भूपेंद्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया. भूपेंद्र को पीठ पर और हाथ में गंभीर घाव हुआ है. भूपेंद्र के अनुसार उन पर जब हमला हुआ तो बदमाशों ने उनकी पीठ पर वार किया, दूसरी बार जब बदमाशों ने वार किया तो उन्हें खुद को बचाने के लिए हाथ आगे कर दिया. जिसकी वजह से उनके हाथ में भी घाव हो गया है.
किसी से नहीं दुश्मनी
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र जोगी को हादसे में करीब 40 टांके आए हैं. वह फिलहाल हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं. वहीं उनके और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस फिलहाल अज्ञात हमलावरों को ढूंढने में लगी हुई है. ऐसे में भूपेंद्र के परिवार का कहना है कि उनकी दुश्मनी किसी से नहीं है. बता दें कि भूपेंद्र जोगी पिछली साल एक सोशल मीडिया इंटरव्यू के दौरान ‘नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी’ डायलोग से वायरल हुए थे. उनके ऊपर कई मीम भी बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क| महंगी दाल से अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत, ये है बड़ा कारण |…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर किस देश ने क्या कहा? सबसे बड़े इस्लामिक संगठन… – भारत संपर्क| हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क