शपथ लेते ही पुतिन के लिए बुरी खबर! परमाणु हथियारों के धंधे में टूटेगा रूस का वर्चस्व… – भारत संपर्क

0
शपथ लेते ही पुतिन के लिए बुरी खबर! परमाणु हथियारों के धंधे में टूटेगा रूस का वर्चस्व… – भारत संपर्क
शपथ लेते ही पुतिन के लिए बुरी खबर! परमाणु हथियारों के धंधे में टूटेगा रूस का वर्चस्व

यूरेनियम प्लांट

पुतिन को राष्ट्रपति पद की शपथ लिए अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि ब्रिटेन ने एक ऐसा फैसला लिया है जो परमाणु हथियारों की दुनिया में रूस के वर्चस्व को झटका देने वाला है. यूरेनियम फ्यूल मार्केट में इस वक्त रूस का दबदबा है. यूक्रेन और रूस जंग के बाद से रूस पर पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं. जिसके बाद उससे फ्यूल खरीदना भी कम या खत्म कर दिया गया है. UK सरकार ने कैपेनहर्स्ट चेशायर में HALEU उत्पादन के लिए यूरोप की पहली फैसिलिटी स्थापित करने के लिए 196 मिलियन पाउंड ($246m) के निवेश का एलान किया है.

इस रणनीतिक कदम का मकसद यूरेनियम फ्यूल बाजार में विविधता लाना है, जिस पर इस वक्त रूस का कब्जा है. इसके अलावा ये प्रोजेक्ट अगली पीढ़ी की परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भी काम करेगा.

2031 तक शुरू हो जाएगा तेल उत्पाद शुरू

UK सरकार का ये इंवेस्टमेंट सरकार की सहकारी कंपनी यूरेनको कैपेनहर्स्ट साइट पर HALEU फैब्रिकेशन फैसिलिटी बनाने के लिए पैसा मुहैया कराएगा. सरकार के अनुमान के मुताबिक साल 2031 तक इस सुविधा से निर्यात और घरेलू इस्तेमाल के लिए ऑयल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

इस सुविधा के सालाना उत्पादन क्षमता 10 टन होगी. HALEU इस प्लांट से करीब दस लाख टन से अधिक कोयले के बराबर ऊर्जा बना सकती है. इस ईंधन के जरिए देश को पर्यावरण के खतरों से निपटने में मदद मिलेगी.

यूरेनियम फ्यूल पर विदेशी निर्भरता कम होगी

ब्रिटेन के परमाणु और मंत्री एंड्रयू बॉवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम देख रहे हैं कि नए मॉड्यूलर रिएक्टर स्ट्रीम आ रहे हैं. HALEU प्लांट भी यूरेनियम फ्यूल के उत्पादन में एक खास कदम है, उन्होंने आगे कहा कि इस प्लांट से हम घरेलू इस्तेमाल के साथ-साथ निर्यात करने में भी सक्षम होंगे.

ब्रिटेन के उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के चेशायर में फैसिलिटी बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धन फर्म यूरेंको को 196 मिलियन पाउंड की आर्थिक सहायता दे रही है, ये फैसिलिटी देश में लगभग 400 नौकरियों का प्रदान करेगी. ऊर्जा सुरक्षा और नेट ज़ीरो विभाग ने कहा कि यह 2031 तक घरेलू उपयोग या निर्यात के लिए ईंधन का उत्पादन करने के लिए तैयार हो जाएगा. इसके तैयार होने के बाद ब्रिटेन यूरेनियम फ्यूल पर विदेशी निर्भरता को कम कर सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क| गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत | Israel created… – भारत संपर्क| साजिश या हादसा! लंबी है दुनिया में प्लेन क्रैश की लिस्ट, इन कद्दावर नेताओं ने गंवाई… – भारत संपर्क