गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर…

0
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर…
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. गया जिले के मुफस्सिल थाने के न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर काफी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी अचानक पहुंच गए.

अपराधियों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें दो लोगों को गोली लगी थी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है.

एक बुजुर्ग की मौत

जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई है. वहीं, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

आधे घंटे तक दहशत में रहा इलाका

इन दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. दर्जन भर की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया. वहीं, एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की और एक युवक को भी गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

(रिपोर्ट- राकेश कुमार/गया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क