एयरपोर्ट अथॉरिटी फ्लाइट डायवर्ट या रद्द होने की समस्या का निदान करें – हवाई सेवा…- Bharat Sampark

0
एयरपोर्ट अथॉरिटी फ्लाइट डायवर्ट या रद्द होने की समस्या का निदान करें – हवाई सेवा…- Bharat Sampark

बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज एयरपोर्ट के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि एयरपोर्ट में नाईट लैंडिंग सम्बन्धी निर्माण अभी भी पूरे नहीं हुए हैं और  सारे काम 31 जनवरी की समय सीमा में पूरे होना संभव नहीं। आये दिन फ्लाइट रद्द करने और यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ देने की सभी ने आलोचना की है। समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अलाइंस एयर कंपनी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद यात्रियों को प्रयागराज या जबलपुर में बताते है कि अब फ्लाइट बिलासपुर नहीं जायेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस रवैय्ये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन को सबसे पहले  फ्लाइट डाइवर्ट या कैंसल होने वाली समस्या को हल करने में प्राथमिकता देनी चाहिए। गौरतलब है की वर्तमान में बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट को 5000 मीटर से अधिक दृश्यता होने पर ही फ्लाइट ऑपरेट करने की अनुमति है और इसी कारण फ्लाइट अक्सर रद्द हो रही है। समिति ने एयरपोर्ट प्रबंधन से मांग की कि वह सबसे पहले एयरपोर्ट लाइसेंस को अपग्रेड करने पर ध्यान दे और बिना नाईट लैंडिंग के भी दृश्यता 3000 मीटर तक करने का प्रयास करे। समिति ने कहा की ३ सी वी एफ आर लाइसेंस में यह अपग्रडेशन संभव है। समिति ने नाईट लैंडिंग सम्बन्धी सभी कार्य भी 31 जनवरी तक पूरे किये जाने की मांग भी की है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा, जिसमें महापौर रामशरण यादव के अलावा बद्री यादव, अनिल गुलहरे, दीपक कश्यप, रवि बनर्जी, अशोक भंडारी, संजय पिल्लै, गोपाल दुबे, समीर अहमद, प्रकाश बहरानी, अमर बजाज, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, महेश दुबे, राकेश शर्मा, कमल सिंह ठाकुर, संतोष पीपलवा, मोहसिन अली, नरेश यादव, शाहबाज़ अली, विजय वर्मा, चंद्र प्रकाश जायसवाल, आशु शर्मा, अक़ील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क