ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क

0
ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क
ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई. (फाइल फोटो)

ईरान ने दावा किया है कि उसने कई देशों में अपनी हथियार फैक्ट्रियां बनाई हैं. ईरानी रक्षा मंत्री अजीज नासिरजादेह ने कहा कि ईरान के पास कई देशों में बुनियादी ढांचा और हथियार कारखाने हैं. इनकी जानकारी आने वाले समय में सामने आएगी. ईरान का ये बयान इजराइल के साथ हुए युद्ध के 2 महीने बाद आया है.

माना जा रहा है कि ईरान के ये हथियार कारखाने ढांचे सीरिया, लेबनान, इराक और यमन में हो सकते हैं. ईरानी रक्षा मंत्री ने कहा कि इस युद्ध के बाद हमारी रक्षा प्राथमिकताएं बदल गई हैं. हमारी प्राथमिकता अब सिर्फ मिसाइलें नहीं हैं. नासिरजादेह ने कहा कि 12 दिन चले युद्ध के दौरान इजराइल ने उनके ऑफिस को भी निशाना बनाया था.

ईरान ने कहा- युद्ध 15 दिन चलता को इजराइल घुटने टेक देता

नासिरजादेह ने कहा कि ईरान ने बीते साल नए वॉरहेड्स का परीक्षण किया था, जिन्हे अब और भी एडवांस किया जा चुका है. अगर जून में हुआ संघर्ष लंबे समय तक चला होता, तो इजराइली सेना ईरानी मिसाइलों को रोक नहीं पाती. अगर युद्ध 15 दिन चला होता, तो आखिरी 3 दिनों में इजराइली हमारी किसी भी मिसाइल को नहीं मार पाते. इसी वजह से इजराइल को अमेरिका की मध्यस्थता से सीजफायर करना पड़ा था.

नासिरजादेह के मुताबिक, ईरान ने संघर्ष के दौरान हाईटेट कासिम बसीर मिसाइल का इस्तेमाल करने से परहेज किया. मीडियम रेंज की यह बैलिस्टिक मिसाइल 12 किमी की मारक क्षमता रखती है. नासिरजादेह ने यह टिप्पणी 21 अगस्त को ओमान के साथ हुई मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद की है. इस दौरान ईरान के नेवी ने ओमान की खाड़ी और उत्तरी हिंद महासागर में क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया था. इजराइल के युद्ध के बाद यह ईरान का पहला सैन्य अभ्यास था.

इजराइल-ईरान युद्ध में क्या हुआ था

13 जून को इजराइल ने ईरानी परमाणु ठिकानों और मिलिट्री बेस पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें ईरानी आर्मी के टॉप कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों समेत 1,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे. ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से जवाब दिया, जिसमें दर्जनों इजराइली लोगों की जान चली गई. 24 जून को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हुआ.

एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस क्या है

एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस मौजूद अनौपचारिक राजनीतिक और सैन्य गठबंधन है गठबंधन है. इसका गठन ईरान ने किया था. यह ऐसा समूह है जो मिडिल ईस्ट में अपनी ताकत बढ़ाने और पश्चिमी और इजराइली दबाव का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करता है. एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस में ईरान, सीरिया, लेबनान, इराक, यमन और फिलिस्तीन के कई उग्रवादी संगठन शामिल हैं. इनमें मुख्य तौर पर हिजबुल्लाह, हूती विद्रोही और हमास शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क