कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क

0
कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क

हम सभी के फोन में बहुत सारे ऐप होते हैं सोशल मीडिया, गेम्स, बैंकिंग, शॉपिंग और कई जरूरी कामों के लिए कई ऐप्स होते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई ऐप अचानक ठीक से काम करना बंद कर देता है जैसे कि खुल नहीं रहा, लोड नहीं हो रहा, या बार-बार बंद हो रहा है. ऐसे में हम अक्सर परेशान हो कर ऐप को डिलीट कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले कुछ जरूरी सेटिंग्स चेक कर लेनी चाहिए. क्या पता ऐप दोबारा अच्छे से काम करने लगे और आपको फिर से डाउनलोड करने की जरूरत न पड़े.

Downdetector पर चेक करें ऐप का स्टेटस

ये वेबसाइट दुनियाभर की पॉपुलर ऐप्स का स्टेटस दिखाती है. यहां पर आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सऐप आदि जैसे ऐप्स के बारे में सर्च कर के देख सकते हैं. अगर ऐसी ही समस्या दूसरे यूजर्स को भी हो रही है तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए. क्योंकि ये ग्लोबल आउटेज के वजह से भी हो सकता है. ऐप की सर्विसेज या टेक्नीकल इशू भी हो सकता है. इस वेबसाइट पर आपको पूरा ग्राफ शो हो जाता है. अगर डाउनडिटेक्टर पर ऐप का स्टेटस बिलकुल सही शो कर रहा है तो आप नीचे दी गई सेटिंग्स पर ध्यान दें. इसके बाद आपका ऐप सही से काम करना शुरू कर देगा.

ऐप को अपडेट किया है या नहीं?

कई बार ऐप पुराना होने की वजह से ठीक से काम नहीं करता है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर जाकर ऐप की अपडेट चेक करें. अगर ऐप को अपडेट करने का ऑप्शन आ रहा है तो तुंरत उस ऐप को अपडेट करें.

फोन की स्टोरेज फुल तो नहीं?

अगर आपके फोन की मेमोरी या स्टोरेज फुल है, तो ऐप्स को ठीक से काम करने में दिक्कत आती है. इसके लिए आप फोन की Settings में जाकर Storage में चेक कर सकते हैं. कुछ बेकार फाइल्स, पुराने फोटो या वीडियो डिलीट करें. इसके बाद ऐप को दोबारा ओपन करें.

ऐप को जरूरी परमिशन दी है या नहीं?

अगर आपने ऐप को कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन जैसी परमिशन नहीं दी है, तो वो ठीक से काम नहीं करेगा. फोन की सेंटिंग में जाकर Apps पर क्लिक करें. उस ऐप के नाम पर क्लिक करें और Permissions अलाउ करें. जरूरी परमिशन (जैसे कैमरा, स्टोरेज) ऑन करें.

ऐप का कैश (Cache) क्लियर करें

कैश एक तरह का टेंपररी डेटा होता है, जो ज्यादा होने पर ऐप को कर देता है. इसके लिए Android फोन की सेटिंग में जाएं. Apps पर क्लिक करें. Storage पर जाएं और Clear Cache पर क्लिक करें. अब आपका कैश क्लीयर हो जाएगा.

इसके अलावा फोन को रिस्टार्ट भी कर सकते हैं. कई बार फोन पर लोड ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से ऐप प्रोसेस नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा फोन स्लो हो जाता है. रिस्टार्ट से सभी ऐप्स और डिवाइस रिफ्रेश हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क