छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क



एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत में आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, किशोरी बालिका सम्मान, स्कूलों में महिला सुरक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण, बाल मेला, पोषण मेला, टॉय मेकिंग, ई सी सी गतिविधि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विभागीय योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, सक्षम योजना आदि पर प्रकाश डाला गया । शिक्षा के क्षेत्र में 10वीं तथा 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 3 – 3 बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनवानी, सीपत सरपंच, स्कूल की प्राचार्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती मीना उपाध्याय एवं समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, महतारी वंदन योजना के हितग्राही, महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थीं । कार्यक्रम में स्थानीय व रेडी टू ईट के व्यंजन तथा वेस्ट मटेरियल से बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई एवं सभी को पुरस्कृत किया गया ।