‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क

0
‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क

हाल ही में फिल्म ‘जाट’ के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करने वाले सनी देओल अब ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मई 2025 की शुरुआत में खबरें आई थीं कि सनी अब ओटीटी पर एक फीचर फिल्म के जरिए आगाज करेंगे. जबकि अब ये जानकारी भी सामने आ चुकी है कि इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी और सनी की फिल्म कब-कहां रिलीज की जाएगी? आइए सनी के ओटीटी डेब्यू को लेकर सब कुछ डिटेल्स में जानते हैं.

सनी ने सिद्धार्थ पी मल्होत्रा से मिलाया हाथ

सनी का ओटीटी डेब्यू निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म के जरिए होगा. सनी और सिद्धार्थ की फिल्म केविन बेकन की डेथ सेंटेंस पर बेस्ड होगी जो कि साल 2007 में रिलीज हुई थी. हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने जा रही है.

जुलाई 2025 में शुरू होगी शूटिंग

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की इस फीचर फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है. एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया, ”सनी ने शूटिंग के लिए डेट्स दे दी हैं.” साथ ही ये भी बताया गया है कि सनी को अनटाइटल्ड पिक्चर के लिए तगड़ी रकम दी जा रही है.

कब-कहां रिलीज होगी फिल्म?

सनी देओल का ओटीटी डेब्यू नेटफ्लिक्स के जरिए होने वाला है. सूत्र ने बताया, ”फिल्म 2026 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.” उम्मीद है कि ये पिक्चर जनवरी की शुरुआत में रिपब्लिक डे पर आ सकती है. फिलहाल सनी अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

बॉर्डर 2 की कर रहे शूटिंग

सनी इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ पर काम कर रहे हैं. साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में सनी के साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही इस पिक्चर की शूटिंग सनी जून के आखिरी तक करेंगे.

सनी के पास ये फिल्में भी

सनी के पास ‘बॉर्डर 2’ के अलावा डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’, ‘लाहौर 1947’ और ‘गदर 3’ भी है. ‘रामायण’ में सनी हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे, जिसमें भगवान श्री राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क| सुनवाई से एक दिन पहले ही BJP MLA मिश्री लाल अरेस्ट, सजा माफ कराने पहुंचे थे…| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओवरथिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये जैपनीज टेक्निक्स| ‘जाट’ ने मिलाया इस डायरेक्टर से हाथ, OTT डेब्यू करने जा रहे हैं सनी देओल, जानें… – भारत संपर्क