‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क

सैमसन भाईयों ने मैच की पहली बॉल पर ही अपना कमाल दिखायाImage Credit source: Screenshot/Fancode
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन जितना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, उतने ही जबरदस्त फील्डर भी हैं. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनकी फील्डिंग के जलवे देखने को मिले हैं. मगर डॉमेस्टिक टूर्नामेंट और छोटी-छोटी लीग में भी वो कोई कसर नहीं छोड़ते और इसका नजारा देखने को केरल क्रिकेट लीग के मुकाबले में, जहां सैमसन की फुर्ती ने उनकी टीम को विकेट दिला दिया. मगर सिर्फ संजू ही नहीं, बल्कि इसमें उनके भाई सैली सैमसन ने भी बड़ा योगदान दिया और टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
सैमसन ब्रदर्स, संजू और सैली केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं. गुरुवार 21 अगस्त को अडाणी त्रिवेंद्रम रॉयल्स और कोच्चि के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें त्रिवेंद्रम ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत ही खराब रही. टीम को मैच की पहली ही गेंद पर झटका लग गया, जब ओपनर सुबिन एस खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए. ये सब हुआ सैमसन भाईयों के कमाल की वजह से, जिन्होंने अपनी फुर्ती और सटीकता के दम पर ये विकेट हासिल किया.
संजू और सैली ने मिलकर किया खेल खत्म
कोच्चि की ओर से पहला ही ओवर संजू के बड़े भाई सैली सैमसन ने किया और उनकी पहली ही गेंद सटीक निशाने के साथ स्टंप्स की लाइन पर पड़ी. बल्लेबाज ने किसी तरह इस गेंद को खेला और मिड ऑफ की ओर गेंद चली गई. मगर यहीं पर वो गलती कर गए और रन के लिए दौड़ पड़े. संजू को हल्के में लेने की गलती करने वाले इस बल्लेबाज को उसकी सजा भी तुरंत मिल गई. संजू ने फुर्ती से गेंद को उठाया और तुरंत नॉन-स्ट्राइकर वाले छोर की ओर फेंक दी. मगर सिर्फ संजू ही नहीं, बल्कि सैली ने भी तेजी दिखाई और तुरंत स्टंप्स के पास पहुंच गए. संजू का थ्रो बेहद सधा हुआ था, जो स्टंप्स के बेहद करीब रहा और भाई ने बिना गलती किए हुए गेंद को लपककर रन आउट कर दिया.
Sanju Samson wasted no time ⚡
First ball and he delivers a perfect throw 💪#KCL2025 pic.twitter.com/Zt4nVuzXCu
— FanCode (@FanCode) August 21, 2025
बड़े भाई सैली बने मैच विनर
संजू और सैली की इस जोड़ी के कमाल का असर ये हुआ कि त्रिवेंद्रम की टीम फिर उबर ही नहीं पाई और सिर्फ 97 रन पर ढेर हो गई. सैली ने इस दौरान अपनी फील्डिंग का एक और बेहतरीन नमूना पेश किया, जब उन्होंने पीछे की ओर दौड़ते हुए लंबी डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपका. कोच्चि को ये मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने 12 ओवर में ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इसमें भी टीम के कप्तान सैली ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में नाबाद 50 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया, जबकि संजू की बल्लेबाजी नहीं आई.