पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क

0
पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क

यवतमाल, 25 मई: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने शराबी पति से परेशान होकर गूगल पर जहर बनाने का तरीका खोजा, फिर उसे पिलाकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद ट्यूशन पढ़ने वाले छात्रों की मदद से शव को जंगल में जलाकर साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की गई।

यह चौंकाने वाली घटना यवतमाल के दारव्हा मार्ग स्थित सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल से जुड़ी है, जहां मृतक शांतनु अरविंद देशमुख (32) शिक्षक था और उसकी पत्नी निधि शांतनु देशमुख (23) उसी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी। शांतनु 13 मई की शाम से लापता था और 15 मई को चौमाला के जंगल में एक अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

शुरुआत में निधि ने खुद पुलिस में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को शांतनु के दोस्तों पर शक हुआ और पूछताछ की गई। एक दोस्त के मोबाइल में 13 मई की दोपहर को ली गई शांतनु की तस्वीर मिली, जिसमें वह वही कपड़े पहने था जो जले हुए शव के पास मिले थे। इसके अलावा, शव पर मिला अंडरवियर और निधि के घर से मिला अंडरवियर एक ही कंपनी का था।

इन सबूतों के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो निधि ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक, शांतनु को शराब की लत थी और वह अक्सर नशे में रहता था। इससे परेशान होकर निधि ने उसे मारने की साजिश रची। उसने इंटरनेट पर जहरीले पौधों के बारे में जानकारी जुटाई और धतूरे को पीसकर जहर तैयार किया। इसके बाद उसने पाइनएप्पल शेक में धतूरे का जहर और साथ ही पैरासिटामोल की 15 गोलियां मिलाईं और यह मिश्रण शांतनु को 13 मई को दोपहर 3 बजे पिला दिया।

नशे में धुत शांतनु ने शेक पी लिया और कुछ ही घंटों में उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद निधि ने स्कूल के तीन ट्यूशन छात्रों की मदद ली और 14 मई की रात 2:30 बजे चौसाला वन क्षेत्र में शव को जला दिया।

पुलिस जांच जारी

इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने निधि देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उन तीन छात्रों की भूमिका की भी जांच की जा रही है जिनकी मदद से शव को ठिकाने लगाया गया। फिलहाल, पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग यह सोचकर हैरान हैं कि एक शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में…- भारत संपर्क| टेस्ट कप्तान बनते ही फेल हुए शुभमन गिल, इंडिया ए के बॉलर ने 3 गेंदों में बो… – भारत संपर्क| Vat Savitri Wishes 2025: इन संदेशों को भेज सुहागिनों को दें वट सावित्री व्रत की…| नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क