‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है. व्हाइट हाउस में प्रेस से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने टैरिफ और ट्रेड के जरिए रोके. ट्रंप ने कहा, मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए.
उन्होंने कहा कि मैंने ये सभी युद्ध रोक दिए हैं. इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता. ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था.
ट्रंप ने किया सात फाइटर जेट गिरने का दावा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पहले ही सात जेट गिरा दिए गए थे. जिस पर मैंने कहा कि अगर आप लड़ाई जारी रखते हैं तो हमारे साथ कोई व्यापार नहीं होगा. 24 घंटे में मामला सुलझा लीजिए. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने कहा कि अब कोई युद्ध नहीं है.
किस देश के थे गिराए गए विमान?
हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गिराए गए सात फाइटर जेट किस देश के थे. पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने छह युद्ध रोके जिनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध भी शामिल है. हालांकि, भारत लगातार स्पष्ट करता रहा है कि संघर्षविराम पर सहमति दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत से बनी.
पीएम मोदी ने ट्रंप के दावे को किया खारिज!
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने संसद में कहा था कि किसी तीसरे देश ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने में भूमिका नहीं निभाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम कराने में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था.
यूक्रेन-रूस युद्ध पर भी बोले ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि अगर रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपति की मुलाकात नहीं होती है तो क्या इसके कोई परिणाम होंगे, तो उन्होंने कहा कि हां, इसके बहुत बड़े नतीजे होंगे. अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो ये युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. अब देखते हैं आने वाले एक-दो हफ्तों में क्या होता है, उसके बाद मैं बहुत सख्ती से दखल दूंगा. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वह खुद आगे बढ़कर कोई ठोस कदम उठा सकते हैं.