शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क

शुभमन गिल नर्वस नाइटीज का शिकार हुए. (फोटो क्रेडिट-PTI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल नवर्स नाइंटीज का शिकार हो गए. इससे पहले वह अपने जोड़ीदार साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को ठोक शुरुआत दी. दोनों ने 74 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी की. इस सीजन में ये उनकी दूसरा शतकीय पार्टनरशिप थी. शुभमन गिल 55 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 90 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस शानदार पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. शुभमन गिल इस मैच में वह शतक भी लगा सकते थे, लेकिन उनकी एक गलती की वजह से वह ऐसा करने से चूक गए.
शुभमन गिल ने क्या की गलती
GT के कप्तान KKR के खिलाफ शानदार लय में दिख रहे थे. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. साई सुदर्शन के आउट होने के बाद उन्होंने जॉस बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. गिल और बटलर के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन गिल की एक गलती ने उनको शतक बनाने से रोक दिया. हुआ यह कि शुभमन गिल तेजी से शतक की ओर आगे बढ़ ही रहे थे. इस दौरान 18वां ओवर केकेआर की ओर से वैभव अरोरा लेकर आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद वैभव ने फुल टॉस फेंकी जिसे गिल ठीक से टाइम नहीं कर पाए और रिंकू सिंह ने एक शानदार कैच लेकर उन्हें चलता किया.
टी20 में दूसरी बार हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन टी20 में दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. इससे पहले 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 96 रन बनाकर आउट हुए थे. शुभमन गिल ने इस सीजन में 8 मैचों की 8 पारियों में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं. गिल आईपीएल में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. बात करें आईपीएल में नर्वस नाइटीज में आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की तो इसमें सबसे ऊपर CSK के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. वह तीन बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. वह दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. विराट कोहली और शुभमन गिल भी दो-दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.
ये भी पढ़ें