सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और लूट का सामान बरामद किया।
घटनाओं का विवरण
पहली घटना 1 अप्रैल 2025 की रात की है, जब प्रार्थी मुकुल यादव गुपचुप खाने के बाद पुराना पुल रामसेतु के पास गया था। वहां चाकू की नोक पर तीन युवकों ने उसे धमकाया और जबरन 1000 रुपये तथा गले की सोने की लॉकेट लूटकर फरार हो गए।
दूसरी घटना 2 अप्रैल 2025 को हुई, जब प्रार्थी श्रीकुमार मरावी अपनी एक्टिवा स्कूटी (सीजी 10 ईएम 1204) से शहर घूमने निकला था। रामसेतु पुल के पास स्कूटी खड़ी कर वह फ्रेश होने गया, तभी दो युवकों ने उसका मोबाइल मांगा और भाग गए। अन्य दो युवकों ने उसे धमकाते हुए स्कूटी की चाबी छीनी और स्कूटी लेकर फरार हो गए।
आरोपियों की धरपकड़
इन घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार एवं सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई।
टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर अरपा पुल के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों—सुमित जायसवाल उर्फ भोला (34), देवेन्द्र जाधव उर्फ रॉकी (24), और सुमित सिंह (19)—को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
बरामदगी एवं कार्रवाई
आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, स्कूटी, सोने की लॉकेट (कुल कीमत ₹50,000) और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने विधिवत ज़ब्ती कार्रवाई कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
Post Views: 2