सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क

0
सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क

इंडिया ए के स्क्वॉड में सीरीज के बीच ही बदलाव होगा.Image Credit source: PTI
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 16 सितंबर से अनौपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है. दो मैच की इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान तो हुआ है लेकिन सीरीज के बीच में ही इंडिया ए टीम में बड़े बदलाव भी होंगे और सीनियर टीम इंडिया के 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों की इस सीरीज में एंट्री होगी. ये दो खिलाड़ी हैं केएल राहुल और मोहम्मद सिराज, जो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
एक तरफ जिस वक्त टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना दम दिखा रही होगी, उसी दौरान एक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी लोहा ले रही होगी. ऑस्ट्रेलियाई ए टीम इस सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है, जहां इन दो मुकाबलों के बाद दोनों टीम के बीच वनडे मैच की सीरीज भी होगी. उस वनडे सीरीज को लेकर काफी चर्चाएं हैं क्योंकि माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस वनडे सीरीज में इंडिया ए का हिस्सा हो सकते हैं.

दूसरे मैच में आएंगे राहुल और सिराज
मगर उससे पहले ध्यान इन दो मुकाबलों पर रहेगा, जिसमें श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए की कमान सौंपी गई है, जबकि ध्रुव जुरेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम के ऐलान के साथ ही ये जानकारी भी दी है कि दूसरे मैच के लिए टेस्ट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी स्क्वॉड में शामिल होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के आने पर मौजूदा स्क्वॉड से दो खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए करेंगे तैयारी
राहुल और सिराज का इस मैच में हिस्सा लेना बहुत खास है. असल में चार दिन तक चलने वाला दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक लखनऊ में खेला जाएगा. ये मुकाबला इन दोनों के लिए ही क्रिकेट एक्शन में वापसी का मौका होगा, जो कि 4 अगस्त को खत्म हुए इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रेक पर हैं. इस मैच के जरिए राहुल और सिराज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे और मैच फिटनेस भी हासिल कर सकेंगे.
सीरीज के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर और केएल राहुल, मोहम्मद सिराज (सिर्फ दूसरे मैच के लिए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…