सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क

सैमसंग अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. ये फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी AI के मामले में बड़ा अपग्रेड कर सकती है. अभी तक सैमसंग अपने डिवाइस में Google के Gemini AI का यूज करता आ रहा है, लेकिन अब कंपनी दूसरे AI प्रोवाइडर्स जैसे OpenAI का ChatGPT और Perplexity AI के साथ हाथ मिलाने का सोच रही है.
सैमसंग का बड़ा प्लान
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस डिवीजन के प्रेसिडेंट और COO चोई वोन-जून ने बताया कि कंपनी यूजर्स को AI एजेंट चुनने की आजादी देना चाहती है. वो कई कंपनियों से बात कर रहे है. जो भी AI एजेंट बेस्ट एक्सपीरियंस देगा वो उसे शामिल करने लेंगे.
इसका मतलब ये है कि Galaxy S26 में यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि वे ChatGPT इस्तेमाल करना चाहते हैं, Google Gemini या फिर कोई और AI टूल यूज करना चाहते हैं.
Perplexity के साथ डील?
AI-सर्च इंजन के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है. कंपनी Perplexity के साथ सैमसंग की बातचीत आगे बढ़ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इसके साथ एक डील करने की तैयारी कर रहा है. अगर ये डील होती है, तो Perplexity के फीचर्स Samsung Internet ब्राउजर में इंटीग्रेट किए जा सकते हैं.
Bixby Voice Assistant को भी AI से पावरफुल बनाया जा सकता है. एक AI एजेंट्स ऐप आ सकता है जिसमें यूजर्स कई वॉयस असिस्टेंट्स में से चुन सकेंगे.
Apple के फोल्डेबल iPhone से बढ़ेगा दबाव?
Samsung को 2026 में एक और बड़ी चुनौती मिल सकती है. Apple का पहला फोल्डेबल iPhone सैमसंग का प्रेशर में ला सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple की फोल्डेबल डिवाइस में Samsung Display की स्क्रीन इस्तेमाल होगी, जो क्रीज फ्री यानी बिना मोड़ के निशान वाली होगी.
ये Samsung के लिए एक तरह की सप्लाई चेन की ग्रोथ होगी, लेकिन सॉफ्टवेयर और इनोवेशन के मामले में उसे ज्यादा तेजी से काम करना होगा.