1.5 Ton AC: गर्मियां आने से पहले एसी खरीदने का सही समय, आधे रेट में बिक रहे ये… – भारत संपर्क

0
1.5 Ton AC: गर्मियां आने से पहले एसी खरीदने का सही समय, आधे रेट में बिक रहे ये… – भारत संपर्क
1.5 Ton AC: गर्मियां आने से पहले एसी खरीदने का सही समय, आधे रेट में बिक रहे ये मॉडल्स

1.5 Ton AC Price: कितनी है 1.5 टन वाले एसी की कीमत?Image Credit source: अमेजन

मौसम ने जिस तरह से ‘गुलाटी’ मारी है, ऐसे में लग रहा है कि गर्मी आने में बहुत ही कम समय बचा है. आप भी अगर इस साल गर्मी के सीजन में घर या फिर ऑफिस के लिए नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो गर्मियां आने का इंतज़ार न करें. गर्मी आने से पहले ही Amazon और Flipkart पर 1.5 Ton Split AC मॉडल्स को 50 फीसदी डिस्काउंट यानी आधे रेट में बेचा जा रहा है.

स्प्लिट एसी मॉडल्स पर मिल रही इन डील्स का फायदा उठाकर आप हजारों की बचत कर सकते हैं. एसी पर तो डिस्काउंट मिल ही रहा है लेकिन साथ ही एसी के साथ कुछ बढ़िया ऑफर्स भी लिस्ट हैं जो पैसों की एक्स्ट्रा बचत करने में आपकी मदद करेंगे.

Voltas 1.5 Ton 3 Star AC

रूम के लिए 1.5 टन वाला एसी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर वोल्टास कंपनी का ये 3 स्टार रेटिंग वाला मॉडल गर्मी आने से पहले 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. छूट के बाद इस Voltas AC को 34,430 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस एसी में टर्बो कूलिंग, 4 इन 1 एडजस्टेबल कूलिंग, फिल्टर क्लीन इंडीकेटर और R32 गैस मिलती है. इस प्रोडक्ट पर 1 साल और इंवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जाती है.

ये भी पढ़ें

Voltas 1.5 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

LG 1.5 Ton Hot & Cold AC

गर्मियां आने से पहले एलजी ब्रैंड का 1.5 टन वाला ये स्प्लिट एसी 50 फीसदी छूट के बाद 44 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस एसी की खास बात यह है कि ये एसी गर्मियों में आपको ठंडी हवा देगा तो वहीं सर्दियों के मौसम में गर्म हवा देगा.

3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इन 1 कूलिंग मोड्स दिए गए हैं, साथ ही 52 डिग्री पर भी कूलिंग देने की क्षमता है. इस एसी के PCB पर 5 साल और इंवर्टर कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है.

Lg 1.5 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

Carrier 1.5 Ton AC

फ्लिपकार्ट पर 1.5 टन वाला ये एसी मॉडल भी आधे रेट पर बेचा जा रहा है, 50 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस एसी को 34 हजार 299 रुपए (एमआरपी 68,990 रुपए) में बेचा जा रहा है.

Carrier 1.5 Ton Ac

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

इस एसी में दिए खास फीचर्स की बात करें तो ये एसी 55 डिग्री की गर्मी में भी कूलिंग देने में सक्षम है. इसके अलावा इस एसी में 6 इन 1 फ्लेक्सीकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. वारंटी की बात करें तो इस एसी पर पांच साल तो वहीं कंप्रेसर पर दस साल की वारंटी दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Exam 2025: 12वीं बायोलॉजी वायवा में पाना चाहते हैं अच्छे नंबर, जानें…| भारत ने 9 साल पहले जिसे किया बैन, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में उसी पर ल… – भारत संपर्क| टिकरापारा क्षेत्र के कांग्रेस नेता लाल्टू घोष ने साथियों…- भारत संपर्क| जलने वाले जलते रहे…संदीप सिकंद ने कसा विवियन डीसेना पर तंज, बिना नाम लिए कह दी… – भारत संपर्क| आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने हमें सिखाया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है – केंद्रीय गृह… – भारत संपर्क न्यूज़ …