10, 10 और 10… बाबर आजम दस के जाल में फंस गए, ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज क… – भारत संपर्क

0
10, 10 और 10… बाबर आजम दस के जाल में फंस गए, ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज क… – भारत संपर्क

बाबर आजम को एक बार फिर नाकामी ही हाथ लगी है.Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसी तरह आखिर अपने स्टेडियम को तैयार कर ही लिया है. पीसीबी ने टूर्नामेंट के तीन वेन्यू में से एक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का शनिवार 8 फरवरी को उद्घाटन भी कर दिया. बस अब कराची पर नजरें हैं. स्टेडियम तो खैर तैयार हो ही जाएंगे लेकिन पाकिस्तानी टीम क्या टूर्नामेंट के लिए तैयार हो भी रही है? खास तौर पर टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं भी? अब तो यही एक सवाल हर पाकिस्तानी फैन के मन में होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम की नाकामी ने हर किसी को चिंता में डाल दिया. इस मुकाबले में वो सिर्फ 10 रन बनाकर ही आउट हो गए.
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई-नेशन सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम की बैटिंग की पोल खुल गई. चैंपियस ट्रॉफी के लिए चुने गए स्क्वॉड में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर के चयन के बाद से ही हर किसी की नजर इस बात पर थी कि फखर जमान के साथ ये जिम्मेदारी कौन निभाएगा. इस समस्या का समाधान ही पाकिस्तान ट्राई-सीरीज से ढूंढ़ने की उम्मीद कर रहा है लेकिन पहले मैच में उसे निराशा ही हाथ लगी क्योंकि बाबर आजम पर चला दांव काम नहीं आया.
10 के जाल में फंसे बाबर
जी हां, पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पहले मैच के लिए बाबर आजम को ओपनिंग के लिए उतारा लेकिन वो 10 के जाल में फंस गए. अब सवाल ये है कि ये 10 का जाल है क्या जिसने बाबर को फंसा दिया? असल में बाबर आजम पूरे 10 साल के बाद वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. इससे पहले 2015 में जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे थे, तब उन्होंने 2 मुकाबलों में ओपनिंग की थी. मगर 10 का फेर यहीं नहीं रुका, बल्कि बाबर इस मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए और संयोग से 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही उनका विकेट गिरा था.
ग्लेन फिलिप्स ने उड़ाए होश
बाबर आजम को 10 के इस फेर में फंसाने में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने बड़ी भूमिका निभाई. टीम की बैटिंग के दौरान पहले ही एक विस्फोटक शतक लगा चुके ग्लेन फिलिप्स ने अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से बाबर आजम को पवेलियन लौटा दिया. असल में स्पिनर माइकल ब्रेसवेल के ओवर की आखिर गेंद को बाबर ने शॉर्ट मिडविकेट की ओर खेल दिया, जहां तैनात फिलिप्स ने अपने दाईं ओर हवा में कूदकर कैच लपक लिया और बाबर समेत गद्दाफी स्टेडियम में बैठे हर एक पाकिस्तानी फैन के होश उड़ा दिए. अब पाकिस्तानी टीम उम्मीद करेगी कि बाबर अगली बार कुछ कमाल कर सकें नहीं तो टीम की हालत इस सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी बुरी हो जाएगी.

Cant keep Glenn Phillips out of the game tonight! 🔥
The Kiwis acrobatic catch at mid-wicket gets rid of Babar Azam in the 10th over for just 10 runs! 👏 pic.twitter.com/PBD2h22ZXM
— FanCode (@FanCode) February 8, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10, 10 और 10… बाबर आजम दस के जाल में फंस गए, ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज क… – भारत संपर्क| पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क| रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा ट्रेनों में यात्री…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है…| हेमू नगर में खुखरी के साथ पकड़ाया बदमाश — भारत संपर्क