10 बेडरूम, 15 बाथरूम…दिग्गज खिलाड़ी ने घर बेचकर कमा लिए 100 करोड़ रुपये! … – भारत संपर्क

0
10 बेडरूम, 15 बाथरूम…दिग्गज खिलाड़ी ने घर बेचकर कमा लिए 100 करोड़ रुपये! … – भारत संपर्क

टेनिस लीजेंड ने बेचा 100 करोड़ रुपये का घर (फाइल फोटो)
चेक रिपब्लिक के टेनिस लीजेंड इवान लेंडल इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक बड़ा घर बेचा है, जिसके अंदर अपना एक खुद का टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल समेत दुनियाभर की कई विशेष सुविधाएं हैं. इस घर की कीमत करीब 12 मिलियन डॉलर बताई गई है, जो हैरान करने वाली है.
इवान लेंडल का ये घर अमेरिका के Litchfield County में था, जिसे वो पिछले दो साल से बेचना चाहते थे. जानकारी के मुताबिक ये घर करीब 450 एकड़ में फैला हुआ है. ये इस इलाके का सबसे बड़ा घर साबित हुआ है, इस घर को साल 1992 में लेंडल और उनकी पत्नी ने बनवाया था जिसे आर्किटेक्ट एलन ग्रीनबर्ग ने डिज़ाइन किया था.

ये भी पढ़ें

इस घर के भीतर करीब 20 कमरे हैं, जबकि 15 बाथरूम हैं. घर के मास्टर बेडरूम में दो वॉक इन वार्डरोब भी हैं. इस घर में तमाम सुविधाएं हैं, फायरप्लेस से लेकर लाइब्रेरी, बटलर पैंट्री, शेफ किचन समेत ट्रॉफी रूम से लेकर अन्य कई खासियत हैं. इतना ही नहीं इस प्रॉपर्टी में स्विमिंग पूल, एक तालाब, टेनिस कोर्ट, जिम समेत अन्य ऑफिस संबंधित सुविधाएं भी मौजूद हैं.

63 साल के इवान लेंडल की गिनती चेक रिपब्लिक के बड़े टेनिस प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने करियर के दौरान करीब 17 मिलियन यूरो की इनामी राशि जीती है, साथ ही वो 270 हफ्ते तक दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर रहे थे. इवान लेंडल के नाम 8 ग्रैंडस्लैम और 94 अन्य खिताब शामिल रहे हैं.
इवान लेंडल ने अपने करियर में दो ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, दो अमेरिकी ओपन और एक बार विंबलडन जीता है. इतना ही नहीं उन्होंने एंडी मरे को कई साल तक कोच भी किया है, उनकी कोचिंग में ही एंडी मरे तीन बार चैम्पियन बने और लंबे वक्त तक नंबर-1 टेनिस प्लेयर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क