खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 10…- भारत संपर्क

0
खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से 10…- भारत संपर्क

ग्राम हिण्डाडीह में करंट प्रवाहित जीआई तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सीपत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कमलेश सर्वशं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतिका सरिता धनुहार (उम्र 10 वर्ष), ग्राम हिण्डाडीह, मौहा पारा निवासी थी। परिजनों द्वारा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सरिता की मृत्यु खेत में बिछाए गए करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मृतिका के शरीर पर जलने के निशान पाए गए। एफएसएल टीम और विद्युत विभाग के निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी कमलेश सर्वशं (उम्र 45 वर्ष), निवासी हिण्डाडीह, ने बिजली के खंभे से अवैध रूप से कनेक्शन लेकर खेत में खुले तार बिछाए थे जिनमें करेंट प्रवाहित हो रहा था।

डॉक्टर द्वारा प्रस्तुत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण करेंट लगना और हृदय गति का अवरुद्ध होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 105 BNS एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सहित अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनमें सउनि कमल फूल साहू, जयपाल बंजारे, सुबंध साय सिदार, आरक्षक गजानंद यादव, आकाश मिश्रा, प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू एवं म. आर. ज्योति जगत प्रमुख हैं।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क