शादी में दूल्हे को दिया 10 लाख कैश, क्या है नकदी को लेकर…- भारत संपर्क

0
शादी में दूल्हे को दिया 10 लाख कैश, क्या है नकदी को लेकर…- भारत संपर्क

देश में शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है. दिल्ली सहित पूरे देश में जनवरी से जुलाई तक 45 लाख शादियां होने का अनुमान है. शादियों में बड़ी मात्रा में खर्च किया जाता है. शादी में दूल्हा-दुल्हन को बड़ी मात्रा में माता-पिता और रिश्तेदारों को लाखों-करोड़ों के गिफ्ट या थाली में सजा के दूल्हे को लाखों रुपए कैश देते हैं. गिफ्ट में पैसों से लेकर गाड़ी प्रॉपर्टी और कई कीमती चीजे दी जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आपको इन चीजों पर कितना टैक्स देना होगा.

शादी में गिफ्ट पर कितना लगता है टैक्स

अगर शादी के दौरान किसी रिश्तेदार या फिर माता-पिता की ओर से कोई गिफ्टी दूल्हा या दुल्हन को दिया जाता है तो इनकम टैक्स में वह टैक्स फ्री होता है. इसमें सोने के साथ जमीन, सामान जैसे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य किसी भी प्रकार के सामान के गिफ्टी में दिए सामान को शामिल किया जाता है.

क्या गिफ्ट को लेकर लिमिट?

शादी में दिए गए गिफ्ट की वैल्यू को लेकर कोई लिमिट नहीं है. कोई भी व्यक्ति कितनी भी वैल्यू का गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन को दे सकता है और ये पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. हालांकि, जो व्यक्ति गिफ्ट दे रहा है. उसे इनकम टैक्स को इसके सोर्स के बारे में विभाग को बताना होगा.

शादी के बाद गिफ्ट में मिले सोने पर लगता है टैक्स?

इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक, अगर शादी के बाद किसी महिला को उसे पति, भाई, बहन या उसके माता-पिता या फिर ससुर और सास की ओर से कोई सोना या उसका आभूषण गिफ्ट में दिया जाता है तो ये टैक्स फ्री होता है.

कितना कर सकते हैं कैश में लेन-देन

टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन के मुताबिक, आयकर अधिनियम के सेक्शन 269ST के तहत कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 लाख रुपये से ज़्यादा कैश में नहीं ले सकता.अगर किसी नवविवाहित जोड़े को मिले उपहारों की कीमत 50,000 रुपये है और इसे आयकर अधिनियम की धारा 56 के तहत तत्काल परिवार के सदस्य ने नहीं दिया है, तो यह कर योग्य होगा.एक साल में 50,000 रुपये तक के मूल्य का कोई भी उपहार कर योग्य नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …