इम्पैनल अस्पतालों की सूची में जोड़े गए 10 नए हॉस्पिटल- भारत संपर्क
इम्पैनल अस्पतालों की सूची में जोड़े गए 10 नए हॉस्पिटल
कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड के इम्पैनल अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। फरवरी 2025 में 10 नए अस्पताल सूचीबद्ध हुए हैं। इसके साथ ही इम्पैनल हॉस्पिटल की संख्या 434 हो गई है। 10 जो नए अस्पताल जोड़े गए हैं इनमें सर्वाधिक चार छत्तीसगढ़ में है।20 फरवरी को कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने नारायण समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के तहत नारायण हेल्थ लिमिटेड ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के माध्यम से बैंगलोर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज हृदय संबंधी उपचार का लाभ मिलेगा तथा जटिल सर्जरी भी हो सकेगी।इम्पैनल अस्पतालों में सेवानिवृत्त अधिकारियों और गैर-अधिकारियों तथा उनके जीवनसाथी, सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को उपचार का लाभ मिलता है।