T20 वर्ल्ड कप का हर मैच खेलेंगे 10 खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की … – भारत संपर्क

0
T20 वर्ल्ड कप का हर मैच खेलेंगे 10 खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की … – भारत संपर्क

टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर बोले राहुल द्रविड़ (Photo: AFP)
T20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 जून से टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज करेगी. पहला मुकाबला आयरलैंड से है, जो कि न्यूयॉर्क में नए बनकर तैयार हुए नैसो काउंटी स्टेडियम पर खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप का अभियान शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कई सारे सवालों के जवाब दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ से एक बड़ा सवाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच ने साफ कहा कि 10 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो हर मैच खेलेंगे. मतलब, टूर्नामेंट के दौरान टीम से वो शायद ही अंदर-बाहर हों. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम के 11वें खिलाड़ी का चयन मैच की कंडीशन और पिच के मिजाज को देखकर किया जाएगा.
10 खिलाड़ी हर मैच खेलेंगे- राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो हर कंडीशन और शेड्यूल में खेलने को तैयार हों. हालात चाहे जैसे भी हों उनकी टीम ना तो उसकी परवाह करेगी और ना ही शिकायत. वो बस अपने गेम पर फोकस कर उसे जीतने की कोशिश करेंगे. हालांकि, राहुल द्रविड़ ने ये तो कह दिया कि 10 खिलाड़ी हर मैच खेलेंगे, पर वो कौन होंगे इस बारे में जिक्र नहीं किया.
ये भी पढ़ें

ओपनिंग जोड़ी को लेकर राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
राहुल द्रविड़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर भी सवाल हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास रोहित और यशस्वी जायसवाल हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने भी IPL में ओपन किया है. भारतीय टीम के हेड कोच ने ओपनिंग के विकल्पों के नाम गिनाए पर ओपन कौन-कौन करेगा, इस बारे में भी सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा.
11वां खिलाड़ी कौन हो सकता है?
बहरहाल, उनकी पूरी बातों से इतना साफ है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर कॉन्फिडेंट है. 10 खिलाड़ियों के अलावा जो एक खिलाड़ी पिच और हालात को देखकर चुना जाना है, उसका सेलेक्शन एक एक्सट्रा स्पिनर या तेज गेंदबाज में से हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपहरण, रेप और मर्डर…13 दिन में जिला कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा; अब SC ने… – भारत संपर्क| इजराइल के हमले में लेबनानी फुटबॉलर बुरी तरह घायल, सिर पर लगा मिसाइल का टुकड… – भारत संपर्क| एनकेएच हॉस्पिटल,कटघोरा में नई ब्रांच का शुभारंभ 18 नवम्बर को…- भारत संपर्क| 4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु… – भारत संपर्क| सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर लगाने से पहले जान लें ये बातें