10 साल पुरानी यादें होंगी ताजा सोनी का Xperia 1 VII स्मार्टफोन लेगा एंट्री, इस… – भारत संपर्क


Sony Xperia Upcoming Smartphone
सोनी एक्सपीरिया का नाम आता है तो कई पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. आज से करीब 10 साल पहले सोनी स्मार्टफोन मार्केट में काफी पॉपुलर था. ये उस समय का हीरो समझा जाता था. इसका लुक और डिजाइन लोगों को दीवाना कर देता था. जिसके हाथ में ये फोन दिखता था या होता था वो एक अलग ही स्वैग में नजर आता था. लेकिन एक समय ऐसा आया कि चीनी कंपनियों ने सोनी की पॉपुलैरिटी को फीका कर दिया. लेकिन देखा जाए तो चीनी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में आज भी सोनी का सेंसर कैमरा में इस्तेमाल करती हैं. अब कंपनी मार्केट में एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. ये फोन कैसा होगा और कब लॉन्च किया जाएगा यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Sony Xperia 1 VII कब लेगा मार्केट में एंट्री?
सोनी अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में 13 मई को लॉन्च कर सकता है. लेकिन ये स्मार्टफोन भारत में मिलेगा या नहीं इसकी कंफर्म डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. Sony Xperia 1 VII की के बारे में सभी डिटेल्स 13 मई को सामने आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी जापान में अपकमिंग फोन का लॉन्च इवेंट करने वाली है. इस फोन को ग्लोबल मार्केट्स में कुछ दिन बाद पेश किया आएगा. जापान के बाद ये डिवाइस जुलाई में आ सकता है. इसके बाद ही पता चलेगा कि भारत में ये कब आएगा. कंपनी ने केवल लॉन्च डेट का ही खुलासा किया है.
कैसे होंगे फीचर्स कैमरा
Sony Xperia 1 VII में 6.5 इंच की डिस्प्ले आ सकती है. फोटो-वीडियो ग्राफी के लिए इसमें आईफोन 15 और 16 की सीरीज की तरह 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो ये कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है. इस डिवाइस को US FCC से सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. ये दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में डिजाइन में थोड़ा मोटा हो सकता है.