2 दिन में छापे 100 करोड़, अब सनी देओल से भिड़ेगा ये खूंखार विलेन, 2000 करोड़ी… – भारत संपर्क


कौन करेगा सनी देओल से मुकाबला?
सनी देओल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म JAAT को लेकर छाए हुए हैं. फिल्म 10 अप्रैल को आने वाली है, जिसके लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन उनके खाते में कई ऐसी फिल्में है, जिनके खूंखार विलेन्स भी इस समय चर्चा में बने हैं. हाल ही में मोहनलाल की एक फिल्म रिलीज हुई. नाम है-L2: Empuraan. इस पिक्चर को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जो एक्टिंग भी कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं, जिसने दुनियाभर से अबतक 138 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कौन है फिल्म में बना बजरंगी, जो सनी देओल को टक्कर देगा?
कौन है L2: Empuraan का बजरंगी?
मोहनलाल की फिल्म में खूब सारा एक्शन है. साथ ही एक बदले की कहानी है, जो एक बच्चे की है. पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के आखिर में जिस बजरंगी से बदला लेने आते हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु सिंह हैं. यूं तो बजरंगी वो बाद में जाकर बनते हैं, लेकिन असली कैरेक्टर है- बलराज. जो एक झटके में कई लोगों को मौत के घाट उतार देता है. इतना शक्तिशाली होता है कि उसके चक्कर में बड़ी स्ट्रेटजी तैयार करनी पड़ती है. यूं तो अभिमन्यु सिंह की फिल्म ने 2 दिनों में ही दुनियाभर से 100 करोड़ छाप लिए थे. पर उन्होंने खूंखार विलेन बनकर काफी इम्प्रेस किया है.
ये भी पढ़ें
सनी देओल से कब भिड़ेंगे?
सनी देओल के खाते में ‘जाट’ के अलावा भी कई फिल्में हैं. इनमें से एक है- लाहौर 1947. इस फिल्म को 2000 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत ही इस पर काम हो रहा है. इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह को भी लिया गया है. जो सनी देओल के सामने चुनौतियां पेश करेंगे. खूंखार विलेन बनकर सनी पाजी को उनका सामना करना होगा. यूं तो यह पहली बार नहीं है, जब वो विलेन बने हों. एक से बढ़कर एक फिल्मों में खलनायक बनकर छा चुके हैं.
जब-जब विलेन बनकर उड़ाया गर्दा
दरअसल अभिमन्यु सिंह फिल्मों के साथ ही टीवी पर भी खूंखार विलेन बनकर उतर चुके हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘अक्स’ से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने लक्ष्य’, ‘जन्नत’, ‘गुलाल’, ‘ढोल’, ‘रक्त चरित्र’, ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. वहीं साउथ फिल्मों में भी लगातार काम करते रहे हैं. उनके खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. उन्हें अपने रोल्स के लिए खूब तारीफें मिलती रही हैं. देखना होगा कि लाहौर 1947 में सनी पाजी के लिए कितना खतरा बनते हैं. हालांकि, फिल्म कब आएगी इसकी जानकारी नहीं है.