1000 कॉल, खून से लिखी चिट्ठियां, 90 की दशक की वो एक्ट्रेस, जिनके फैन ने दीवानगी… – भारत संपर्क

0
1000 कॉल, खून से लिखी चिट्ठियां, 90 की दशक की वो एक्ट्रेस, जिनके फैन ने दीवानगी… – भारत संपर्क
1000 कॉल, खून से लिखी चिट्ठियां, 90 की दशक की वो एक्ट्रेस, जिनके फैन ने दीवानगी में खरीदी थी उनकी बिकिनी

पूजा बेदी

पूजा बेदी 90 के दशक की एक्ट्रेस हैं, जो उस वक्त बोल्ड सीन और फोटोज के लिए लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाई थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘विषकन्या’ से की थी, जो कि साल 1991 में रिलीज हुआ था. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही पूजा लोगों के बीच बहुत चर्चा में आ गई थीं. इसकी वजह ये है कि उन्होंने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे. हालांकि, उन्होंने काफी कम फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी. इन्हीं में से उनका एक ऐसा भी फैन था, जो उनको दीवानों की तरह पसंद करता था.

पूजा काफी वक्त पहले द कपिल शर्मा शो पर नजर आई थीं. इस दौरान कपिल ने एक्ट्रेस से उनके क्रेजी फैन के बारे में सवाल किया. इस पर उन्होंने बताया कि एक शख्स था, जिसने अपना नाम अनाइस-अनैस रख लिया था, क्योंकि उस वक्त पर ये पूजा की फेवरेट परफ्यूम थी. उन्होंने ये भी बताया कि पता नहीं कहां से उसे मेरे लैंडलाइन का नंबर मिल गया था, वो दिनभर में मुझे हजारों बार फोन करता था, इतना ही नहीं वो उन्हें खून से लिखी चिट्ठियां देता था. पूजा ने बताया कि वो इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने पुलिस में भी इसकी कंप्लेन की.

खरीद ली थी एक्ट्रेस की बिकिनी

एक्ट्रेस ने उस फैन से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार लुटेरा की मेरी बिकिनी की नीलामी हो रही थी, जिसे उसने खरीद लिया था. पूजा ने उसकी बात को बताते हुए कहा कि उसने कहा था कि अगर मैं उन्हें गले नहीं लगा सकता तो कम से कम मेरे पास उनकी बिकिनी है. पूजा ने बताया कि वो एक बार उस बिकिनी को हाथ में लिए उनके घर में आ गया था. जहां उन्होंने उस फैन को बहुत प्यार से इस बारे में समझाने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें

Pooja Bedi

नहीं दी कोई भी हिट फिल्म

हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि जब तक उनकी शादी नहीं हो गई, तब तक वो कोशिश करता रहा. पूजा ने साढ़े तीन साल तक डेट करने के बाद 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी 2003 में वैलेंटाइन के मौके पर खत्म हो गई. पूजा के करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया था, जिसमें सभी फिल्में फ्लॉप निकली थी. उन्होंने आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’ में भी काम किया था. इस फिल्म के बाद से दोनों साथ नहीं नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एजुकेशन सिस्टम के लिए दुश्मन देश की मदद, नॉर्थ कोरिया की यूनिवर्सिटी में ये क्या…| बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से हैं परेशान, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे जल्दी आराम| पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने किस पर लगाए गंभीर आरोप? भारत से मैच क… – भारत संपर्क| ट्रेन की चपेट में आ जाती ये एक्ट्रेस, असली हीरो बन सलमान खान ने बचाई थी जान – भारत संपर्क| 15 घंटे लाइन में खड़े होने पर मिलेंगे दर्शन… विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड… – भारत संपर्क