रतजगा करने को मजबूर दर्जनों गांव के 10 हजार उपभोक्ता, तुमान…- भारत संपर्क

0

रतजगा करने को मजबूर दर्जनों गांव के 10 हजार उपभोक्ता, तुमान फीडर में काटी जा रही बिजली से बढ़ी परेशानी

कोरबा। एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन राज्य गठन के 25 वें वर्ष की खुशियां रजत जयंती उत्सव वर्ष के रूप में मना रही। वहीं इस उत्सव की बेला के बीच विद्युत वितरण विभाग आमजनता को खुशियों की जगह तकलीफ बांटने का काम कर रही है।पिछले एक सप्ताह से बरपाली सब स्टेशन के तुमान फीडर में रात 11 .30 बजे के बाद बिजली गुल होने का सिलसिला जारी है। जिससे ग्राम पंचायत सलिहाभांठा समेत एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हैं। आए दिन देर रात हो रही बिजली गुल की वजह तकनीकी खराबी होने के दावों में भी दम नहीं लग रहा। जिसका खामियाजा 10 हजार से अधिक उपभोक्ता भुगत रहे।
बरपाली सब स्टेशन के तुमान फीडर में ग्राम पंचायत सलिहाभांठा, पकरिया, बंधवाभांठा, डोंगरीभांठा, सराईडीह, झींकाकुरिहा, संडैल,भैंसामुड़ा, कटबितला समेत अन्य दर्जनों गांव शामिल हैं। जिसमें 10 हजार से अधिक ग्रामीण बिजली उपभोक्ता आते हैं। जो नियमित रूप से विद्युत वितरण विभाग को बिजली बिल की भी अदायगी कर रहे हैं। लेकिन रजत जयंती वर्ष में विद्युत वितरण विभाग ने इन ग्रामीणों के चेहरे पर खुशियों की जगह तनाव एवं आक्रोश ला दिया है। फीडर में अघोषित रूप से बिजली कटौती जारी है। पिछले एक सप्ताह से रात 11 .30 बजे के बाद अचानक बिजली गुल हो रही। जो घण्टों देर बाद आती है। रात में कई बार बिजली के आने जाने का सिलसिला चलता रहता है। मंगलवार की रात बिजली काट दी गई । जो देर रात आई। जिससे गर्मी एवं उमस भरे मौसम में ग्रामीण रतजगा करने मजबूर रहे। नाईट शिफ्ट में कर्मचारियों को ड्यूटी की जगह नींद प्यारी है। यही नहीं रात 12 बजे के बाद अगर लाइन में खराबी आती है तो बनाने वाला कोई नहीं।
बॉक्स
रेंगती मौत का भी बना रहता है खतरा
रात में बिजली गुल होने से न केवल ग्रामीण उपभोक्ता रतजगा करने को मजबूर हैं वरन जीव -जंतुओं ,रेंगती हुई मृत्यु (सर्पदंश) का भी खतरा बना हुआ है। फीडर की लचर विद्युत व्यवस्था की कहानी कोई नई नहीं है। दशकों से ग्रामीण उपभोक्ता इसका खामियाजा झेल रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क