महाशिवरात्रि पर श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में 108 किलो…- भारत संपर्क

0
महाशिवरात्रि पर श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में 108 किलो…- भारत संपर्क

बिलासपुर के सरकण्डा सुभाष चौक स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में स्थापित 108 किलो वजनी श्री पारद शिवलिंग का महारुद्राभिषेक और महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर में स्थापित इस 108 किलो विशालकाय पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। विशेष कर महाशिवरात्रि पर पारद शिवलिंग के दर्शन , अभिषेक और पूजन से सभी मनोकामनाओं की सिद्धि होती है ।

श्री पारद शिवलिंग महारुद्राभिषेक एवं महाशिवरात्रि महोत्सव में कई विशिष्ट जन, संत महात्मा जुटेंगे इस अवसर पर आचार्य सुभेष शर्मन अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली विशेष रूप से पधार रहे है।

प्रातः 6:00 बजे से महारुद्राभिषेक आरंभ होगा। इसके पश्चात रात्रि चारों पहर अभिषेक और पूजन किया जाएगा।एवं 9 मार्च शनिवार को प्रातः 9:00 बजे हवन मध्यान 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रुद्राक्ष का वितरण पीठाधीश्वर जी के द्वारा किया जाएगा एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

त्रिदेव मंदिर के पीठाधीश आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि पारद शिवलिंग की महिमा निराली होती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग को साक्षात भगवान शिव का रूप बताया गया है, जिसकी विधि विधान से पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होती है। साथ ही शिव भक्तों की सभी मनोकामना की भी पूर्ति होती है। यही कारण है कि इसे ‘कामना लिंग’ भी कहा जाता है।

पीठाधीश्वर आचार्य डाॅ.दिनेश महाराज ने बताया कि करोड़ शिवलिंग की पूजा से जो फल प्राप्त होता है, वह फल अकेले पारद शिवलिंग के दर्शन मात्र से प्राप्त हो जाता है। पारद स्वयं सिद्ध धातु है इससे निर्मित शिवलिंग में किसी प्रकार का दोष नहीं होता।वहीं पारद शिवलिंग की पूजा से विभिन्न प्रकार के ग्रह दोष और सभी कष्टों का निवारण होता है। सभी प्रकार के तंत्र-मंत्र स्वतः समाप्त हो जाते हैं । आसपास मौजूद बुरी शक्तियों का नाश होता है। उन्होंने बताया कि पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले साधक की रक्षा स्वयं महाकाल और महाकाली करते हैं।प्रतिदिन पारद शिवलिंग के दर्शन करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है ।पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले को भगवान शिव का आशीर्वाद तो प्राप्त होता ही है साथ ही साथ लक्ष्मी, सुख, शांति ,ऐश्वर्य ,अर्थ, धर्म काम, मोक्ष एवं विद्या की भी प्राप्ति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क