तालापारा में जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 52 हजार नगद समेत…- भारत संपर्क

0
तालापारा में जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 52 हजार नगद समेत…- भारत संपर्क






बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा क्षेत्र में आम रास्ते पर ताश के पत्तों से कट-पत्ती नामक जुआ खेलते 11 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से ₹52,000 नगद, 4 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल फोन और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जप्त की है।

पुलिस के अनुसार, 29 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि तालापारा स्थित बजरंग चौक पीपल चौक के पास खुलेआम कुछ लोग रूपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन की टीम ने दबिश दी। मौके पर मौजूद सभी 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद रकम और सामान बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं

इरफान खान (25), मुख्तार अली (28), नितेश चेलकर (20), सैय्यद टीपू सुल्तान (20), उबैद आरीफ (18), अनीश राही (36), संजय बघेल (22), सागर उमने (23), खालीफ मलिक (33), मोसिम खान (31) और तुषार रात्रे (18)।
सभी आरोपी तालापारा, यदुनंदन नगर और लिंक रोड क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 998/2025 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आगे की जांच जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नाबालिग से लंबे समय से छेड़छाड़ करने वाला इमरान…- भारत संपर्क| *महाकुल यादव समाज सेवा समिति जशपुर की पदाधिकारी सूची जारी, देखिए पूरी…- भारत संपर्क| फिटनेस टेस्ट से गुजरे रोहित शर्मा, एशिया कप से पहले शुभमन गिल समेत ये खिलाड… – भारत संपर्क| खास था Amitabh Bachchan संग सुपरहिट देने वाले डायरेक्टर का गणपति सेलिब्रेशन,… – भारत संपर्क| जंगल में मशरूम तोड़ने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, कमर के नीचे का पूरा हिस्सा… – भारत संपर्क