11 छक्के, 15 चौके… वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने 50 ओवर के मैच में मचाया गर्… – भारत संपर्क

0
11 छक्के, 15 चौके… वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने 50 ओवर के मैच में मचाया गर्… – भारत संपर्क

आयुष म्हात्रे ने लिस्ट ए में जड़ा पहला शतक (Photo: PTI)
कहते हैं संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात. अब 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक अंदाज और मिजाज से तो आप वाकिफ ही होंगे. लेकिन, उनके जो साथी हैं वो भी कुछ कम नहीं है. उम्र में वैभव से 5 साल बड़े हैं. मगर सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में अपनी धाक 17 साल के आयुष म्हात्रे ने ऐसे जमाई है कि पूछिए मत. उन्होंने मुंबई के लिए अपने बल्ले से रनों की बारिश की है. नागालैंड के के गेंदबाजों का धागा खोल उनका बैंड ऐसे बजाया कि नजारा देखने लायक रहा. और, ये सब दिखा है विजय हजारे ट्रॉफी की पिच पर.
आयुष म्हात्रे ने नागालैंड के बल्लेबाजों का खोला धागा
31 दिसंबर को विजय हजारे की पिच पर मुंबई का मुकाबला नागालैंड से है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए पारी की शुरुआत 17 साल के आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने की. दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रनों की बरसात कर दी. इस तरह खेले की पहले विकेट के लिए ही 156 रन स्कोर बोर्ड पर ठोक दिए. अंगकृष आउट हो गए मगर आयुष म्हात्रे अब भी क्रीज पर खड़े थे. और, ये नागालैंड के लिहाज से ज्यादा बुरी खबर थी. नागालैंड के लिए आयुष म्हात्रे का विकेट पर जमे रहना बुरी खबर के जैसे क्यों था, जल्दी ही देखने को भी मिला.
आयुष म्हात्रे का तफानी शतक और मुंबई का दूसरा बड़ा स्कोर
आयुष म्हात्रे ने नागालैंड के खिलाफ 117 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए. यानी वो अपने दोहरे शतक से बस 19 रन दूर रहे. 154 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस पारी में 11 छक्के और 15 चौके शामिल रहे. 17 साल के बल्लेबाज के लिस्ट ए करियर का ये पहला शतक है. आयुष के बल्ले से निकले इस शतक की बदौलत मुंबई ने नागालैंड के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 403 रन बनाए. ये लिस्ट ए क्रिकेट में मुंबई की टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
ये भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के साथी हैं आयुष म्हात्रे
17 साल के आयुष म्हात्रे वही बल्लेबाज हैं, जो हाल ही में खत्म हुए अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत के विरोधियों पर टूट रहे थे. जापान के खिलाफ वनडे मैच तो उन्होंने वैभव के साथ मिलकर सिर्फ 16 ओवर में ही खत्म कर दिया था. बल्लेबाजी में अपने उसी तेज और तेवर को आयुष म्हात्रे ने मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैटी लिवर की बढ़ गई है दिक्कत, एक्सपर्ट ने बताया खाना शुरू कर दें ये सीड्स| बिना शादी के भी लिव-इन में रह सकते हैं कपल, एमपी हाई कोर्ट का फैसला – भारत संपर्क| धरती से 10000 फीट की ऊंचाई पर कैसे काम करता है Wi-Fi, Air India में इस तकनीक का… – भारत संपर्क| वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 22 राज्यों में जिसकी सत्ता, उसी के डिप्टी स्पीकर… फिर मध्य प्रदेश में कां… – भारत संपर्क