गाज गिरने से 12 मवेशियों की मौत- भारत संपर्क
गाज गिरने से 12 मवेशियों की मौत
कोरबा। बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की घटना बढ़ गई है। कोरबा और पाली विकासखंड क्षेत्र में अलग-अलग समय पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 गोवंश की मौत हो गई। कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत तौलीपाली के आश्रित गांव में रविवार शाम को घटना हुई, जहां बारिश के दौरान पेड़ के नीचे 9 गोवंश बैठे थे। अचानक वहां आकाशीय बिजली गिरने से सभी गोवंश की मौत हो गई। इसी तरह पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बतरा के लहरापारा मोहल्ला में शनिवार रात 10 बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे ग्रामीण मेहत्तर राम यादव के घर के सामने बंधे 3 बैल की मौत हो गई।