बुलेट में सवार 12 साहसी महिला राइडर्स ने भी लगाई 40 किमी…- भारत संपर्क
बुलेट में सवार 12 साहसी महिला राइडर्स ने भी लगाई 40 किमी आजादी की दौड़
कोरबा। एक बार फिर बुल्स ऑन व्हील्स की रोमांचक राइड के माध्यम से राइडर्स ग्रुप के 70 सदस्यों ने राष्ट्रीयता का संदेश दिया। खास बात यह रही कि इस टीम में पहली बार एक साथ 12 महिला राइडर्स ने बुलेट पर सवार होकर आजादी की दौड़ लगाई। राइडर्स ने कोरबा शहर से रैनखोल तक 40 किलोमीटर की दूरी तय की और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति से लबरेज साहसिक यात्रा पूरी की।
जिले के राइडर्स ग्रुप की इस साहसिक और रोमांचक राइड की कमान रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी के डायरेक्टर आलोक दिवाटे ने संभाली। यात्रा 15 अगस्त को रॉयल एनफील्ड कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा के राइडर कोरबा से रैनखोल व्यू पॉइंट तक की गई। राइड में 70 लोगों ने भाग लिया, जिसमे 12 फीमेल राइडर ने भी सहभागिता निभाई। पहली बार फीमेल राइडर ने इतना बढ़ चढ़ कर भाग लिया, जो महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं।