मुजफ्फरपुर: मेला देखने जा रहे थे… ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर, 2 की मौत, 12…

0
मुजफ्फरपुर: मेला देखने जा रहे थे… ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर, 2 की मौत, 12…
मुजफ्फरपुर: मेला देखने जा रहे थे... ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर, 2 की मौत, 12 घायल

ऑटो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर

बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. टक्कर इतनी भीषण थी, कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो पर 14 लोग सवार थे. कांटी से लेकर एसकेएमसीएच तक घरवालों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

घायल पुष्पा देवी ने बताया कि खुशी-खुशी सभी लोग गणेश पूजा और मेला देखने जा रहे रहे थे. बच्चे भी नए-नए कपड़े पहनकर मेला देखने जाने को लेकर खुश थे. ऑटो पर सवार होकर घर से दो किलोमीटर की दूरी पर एनएच पर पहुंचे तभी ये हादसा हो गया. खुशियों से भरा माहौल गम में बदल गया.

गणेश पूजा देखने के लिए जा रहे थे लोग

कांटी के अकुराहा गांव के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग ऑटो पर सवार होकर कांटी में गणेश पूजा का मेला देखने जा रहे थे. पखनहा में पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर खड़ी थी, जिसमें अनियंत्रित ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों में चीख पुकार मच गया. इस दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई. एक दर्जन लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पानापुर ओपी को दी गई. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान मानसी कुमारी (5वर्ष) और रागिनी देवी (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में टेंपू चालक शत्रुघ्न पासवान, खुशबू कुमारी, कंचन कुमारी, नीलू कुमारी, आशिक कुमार, राधिका कुमारी, पुष्पा देवी, राजेश ठाकुर, विराट, अहान अंकुश, अदिति कुमारी शामिल है. हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो और ट्रैक्टर को जप्त कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क