12 फिल्मफेयर-6 नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर के एक्टर बेटे ने जब निराश… – भारत संपर्क

0
12 फिल्मफेयर-6 नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर के एक्टर बेटे ने जब निराश… – भारत संपर्क
12 फिल्मफेयर-6 नेशनल अवॉर्ड्स जीतने वाले डायरेक्टर के एक्टर बेटे ने जब निराश होकर कहा- 'मैंने एक्टिंग नहीं, एक्टिंग ने मुझे छोड़ दिया है'

मोहब्बतें और धूम 2 जैसी फिल्मों में किया अभिनय

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की एक पुरानी फिल्म का चर्चित गाना है. ये गाना है ‘आते जाते खूबसूरत आवारा सड़कों पर, कितने अनजान लोग मिल जाते हैं, उनमें से कुछ लोग भूल जाते हैं, कुछ याद रह जाते हैं’. ये गाना कई जगहों पर लागू किया जा सकता है. बॉलीवुड की राह पर भी कई कलाकार आए और कइयों ने तो दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी. लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी थे जो आए और कुछ समय इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बाद अचानक गायब हो गए. ऐसे ही एक सफर का हिस्सा रहे थे उदय चोपड़ा.

सभी ने अपने जीवन में एक बार मोहब्बतें फिल्म तो देखी ही होंगी. अगर नहीं देखी होंगी तो इस फिल्म के गाने तो जरूर ही सुने होंगे. ये अब तक की बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक मानी जाती है और बॉलीवुड की टॉप क्लास लव स्टोरीज में से भी एक मानी जाती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अनुपम खेर, जुगल हंसराज, किम शर्मा, शमिता शेट्टी, जिमी शेरगल समेत कई और कलाकारों ने काम किया था. फिल्म में उदय चोपड़ा भी सपोर्टिंग रोल में थे. उन्हें इस फिल्म में शमिता शेट्टी के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म तो चल पड़ी, उनका रोल भी हिट हुआ, लेकिन इसके बाद उदय चोपड़ा का क्या हुआ.

ये भी पढ़ें- जो काम श्रद्धा-रणबीर ने भी कर लिया, वो अजय-अक्षय कब करेंगे? 2025 से है उम्मीद

उदय चोपड़ा का जन्म 5 जनवरी 1973 को मुंबई में हुआ था. उन्हें फिल्म जगत विरासत में मिला. पीढ़ियों से चोपड़ा परिवार फिल्मों और टीवी की दुनिया में सक्रिय रहा है और तरह-तरह से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. लेकिन उदय चोपड़ा ने अपने पिता की तरह डायरेक्टर बनने की ठानी और कई फिल्मों में वे एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपनी भूमिका निभाते नजर आए. करीब 10 साल इस भूमिका में रहने के बाद उन्होंने फाइनली एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया और वे मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें का हिस्सा बने. इस फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया. अपने कैरेक्टर के बिंदास अंदाज की वजह से उन्हें पसंद भी किया गया.

Uday Chopra Actor Bollywood

नहीं चला एक्टिंग करियर

उदय चोपड़ा ने लम्हे, परम्परा, डर समेत कुछ फिल्मों में एसिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाने के साथ फिल्मों के वर्किंग पैटर्न से रूबरू हुए इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की ओर रुख किया. मोहब्बतें के बाद ऐसा नहीं है कि उनके रोल्स को फिल्मों में पसंद नहीं किया गया. मेरे यार की शादी है, मुझसे दोस्ती करोगी और धूम सीरीज में काम किया. इस फिल्म सीरीज में भी उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया. उन्होंने इसमें अली अकबर फतह खान का रोल प्ले किया था. लेकिन इस रोल के बाद उनका कोई भी रोल हाइप क्रिएट नहीं कर पाया. धीरे-धीरे वे वर्तमान से खुद को रुखसत होते गए. साथ ही उन्होंने अपने एक्टर होने की भविष्य की संभावनाओं को भी खत्म कर दिया. और बॉलीवुड अतीत का हिस्सा रह गए. उनकी पिछली फिल्म अपीयरेंस धूम 3 थी. इसके बाद से वे किसी फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आए हालांकि वे एक प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय रहे.

अपनी एक्टिंग के बारे में जब एक एक्टर ने सबसे ऑनेस्ट बात बोली

लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर किसी के पिता बड़े डायरेक्टर हों, प्रोड्यूसर हों तो उनकी आने वाली पीढ़ी भी ऐसा ही करे. उन्होंने एक समय तक कोशिश की. लेकिन इसके बाद पूरी ईमानदारी के साथ उन्होंने कबूला कि वे अपने जीवन में अब किसी और दिशा की ओर जाएंगे. वे फिल्मों में लीड एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसे रोल्स में वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि- ‘मैंने एक्टिंग को नहीं छोड़ा है, एक्टिंग ने मुझे छोड़ दिया है.’ भले ही उन्होंने ये बात उस समय हल्के-फुल्के अंदाज में कह दी हो लेकिन उनकी इस बात के पीछे एक चुप्पी ली हुई पीड़ा भी सुनी जा सकती है. उन्होंने एक दूसरे इंटरव्यू में ये भी कहा था कि जब उनकी एक्टिंग पर सवाल उठाए गए तो उन्हें बहुत कष्ट हुआ. कई लोग तो उनके फिल्मी करियर को क्विट होने की वजह को उनकी एक्टिंग को लेकर उस दौर में हुई आलोचना को मानते हैं. अब उदय चोपड़ा लाइमलाइट से एकदम दूर रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…