1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क

0
1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क

माघी पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस घर ले जाने के लिए यूपी रोडवेज तैयार है.
प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. यूपी रोडवेज ने इन आगंतुकों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. अलग से आरक्षित बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार है.
प्रयागराज महाकुंभ में 11 फरवरी की शाम तक 45 करोड़ लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. प्रदेश की योगी सरकार इन्हें सकुशल, सुव्यवस्थित इनके गंतव्य तक पहुंचाने के पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है. यूपी रोडवेज ने अब माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए अपनी कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों के सफल संचालन के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि कर, क्षेत्रवार आवंटन किया गया है.
इसके अलावा महाकुंभ के लिए 3,050 बसें पूर्व से ही आवंटित हैं. 3,050 बसों के अतिरिक्त माघी पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1,200 बसें रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन हैं. यहां पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 10 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी.
महाकुंभ की कनेक्टिविटी के लिए हर 2 मिनट में शटल सेवा
प्रयागराज महाकुंभ के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब पहुंच रहा है. शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन में जहां रोडवेज का बसों का बेड़ा तैयार है तो वहीं इन अस्थाई बस स्टेशन से महाकुंभ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं.
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है. बस स्टेशन में भीड़ न होने पाए, इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. परिवहन राज्यमंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे आने वाले दिनों में सभी अमृत स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरुण चक्रवर्ती के लिए टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी, अचानक चैंपिय… – भारत संपर्क| 1200 बसें, हर 10 मिनट पर एक चलेगी… महाकुंभ से वापसी के लिए UP रोडवेज का म… – भारत संपर्क| अजब बिहार की गजब बैंक! शख्स की 7 साल पहले हुई मौत, भेजा दिया 1.46 लाख का…| राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन 12 से 26 फरवरी तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| थ्रिलर और क्राइम फिल्मों को देखकर मेंटल हेल्थ पर होता है बुरा असर? एक्सपर्ट से…