’12th फेल’ वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर… – भारत संपर्क

0
’12th फेल’ वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर… – भारत संपर्क
'12th फेल' वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर

मेधा शंकर और राजकुमार राव की फिल्म

पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12th फेल’ से एक्ट्रेस मेधा शंकर को खूब पहचान मिली. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के ऊपर बेस्ड इस फिल्म में मेधा विक्रांत मेसी के अपोजिट दिखी थीं. अब मेधा के हाथ बॉलीवुड के एक और एक्टर की फिल्म लगी है. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि राजकुमार राव हैं.

दरअसल, डायरेक्टर पुलकित, राजकुमार राव के साथ ‘मालिक’ के नाम से एक एक्शन फिल्म बना रहे हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में उन्होंने फीमेल लीड में मेधा शंकर को कास्ट किया है. कहा जा रहा है कि इस पिक्चर में मेधा का किरदार सेंसेटिव, इंटेलिजेंट और सॉफ्ट होगा. राजकुमार राव मस्कुलर लुक में दिखाई देंगे और उन्होंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर दिया है.

3 महीने में शूटिंग पूरी करना चाहते हैं पुलकित

बताया जा रहा है कि सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू होगी और फिर वाराणसी में इसे फिल्माया जाएगगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुलकित ने प्लान किया है कि 3 महीने में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाए. पुलकित ने इससे पहले भूमि पेडनेकर के साथ ‘भक्षक’ नाम की भी फिल्म बनाई है, जो इसी साल फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में ‘पंचायत’ के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार भी थे.

ये भी पढ़ें

मेधा ’12th फेल’ की सफलता के बाद ये मेधा की पहली फिल्म है, जिसमें वो दिखने वाली हैं. अभी उनकी कोई और दूसरी फिल्म अनाउंस नहीं हुई है. रिपोर्ट की मानें तो लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ‘मालिक’ के अलावा राजकुमार राव के खाते में अभी कुछ और भी फिल्में हैं. वो ‘स्त्री 2’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाले हैं. ‘स्त्री 2’ इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क