टीचर के ट्रांसफर होते ही 133 बच्चों ने छोड़ दिया स्कूल, जानें वजह | 133 students…


शिक्षक का तबादला होने के 2 दिन बाद बच्चों में स्कूल छोड़ दिया. Image Credit source: getty images(representative image)
शिक्षक के तबादला होने के दो दिन बाद ही 133 बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया. मामला तेलंगाना के मंचेरियल जिले के जन्नारम के पोनाकल गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल का है. स्कूल में तैनात शिक्षक जे श्रीनिवास (53) का ट्रांसफर होने के बाद उस स्कूल में पढ़ाई कर रहे 133 बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया. बच्चों के स्कूल छोड़ने पर उनके अभिभावक भी राजी हो गए. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की कहानी क्या है.
इन बच्चों ने उस स्कूल में एडमिशन लिया, जहां शिक्षक की नई तैनाती की गई. शिक्षक और स्कूली बच्चों के बीच ऐसा प्रेम बहुत कम ही देखने को मिलता है. छात्रों का उस स्कूल में शामिल होने के लिए जाना असामान्य है, जहां उनके शिक्षक तैनात हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी एस यादैया ने कहा कि पोनाकल में श्रीनिवास के कई छात्रों ने जब उनके तबादले के बारे में सुना तो वे शुरू में भावुक हो गए. उन्होंने नियमों के प्रति सख्त होने के नाते जोर देकर कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि आदेश तो आदेश ही होता है.
कैसे उस स्कूल में पहुंचे छात्र?
छात्रों ने अपने माता-पिता को श्रीनिवास के तबादले के बारे में बताया और अपने शिक्षक के साथ अक्कापेल्लीगुडा में उनके नए सरकारी स्कूल में जाने का फैसला किया. श्रीनिवास का तबादला 1 जुलाई को हुआ और अगले दो दिनों में वहां के 250 से ज्यादा छात्रों (कक्षा 1 से 5 तक) में से 133 के माता-पिता ने अपने बच्चों को उनके नए स्कूल में स्थानांतरित करा दिया, जो 3 किमी दूर है.
स्कूल में बढ़ाई बच्चों की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार इस पर शिक्षक श्रीनिवास ने कहा कि यह दिखाता है कि माता-पिता मुझ पर कितना भरोसा करते हैं. मैंने सिर्फ अपनी पूरी क्षमता से उनके बच्चों को पढ़ाने का अपना कर्तव्य निभाया. उन्हें मेरा पढ़ाना पसंद आया. उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं हैं. इसलिए मैं माता-पिता से उनका लाभ उठाने का आग्रह करूंगा. स्थानीय लोगों ने पिछले 12 वर्षों में श्रीनिवास के योगदान को याद किया. खासकर उनके प्रयासों और प्रेरणा के जरिए स्कूल में बच्चों की संख्या 32 से बढ़ाकर 250 करने में उनकी भूमिका को.
ये भी पढ़ें – CTET 2024 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड