बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला, 15 की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी | 15…
पाकिस्तान में आतंकी हमला. (सांकेतिक)
पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अलगाववादी आतंकवादी हमले में दो नागरिकों और चार कानून प्रवर्तन एजेंटों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए. पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस एजेंसी (आईएसपीआर) ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों सहित आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया. इसमें कहा गया कि तीन आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम नौ आतंकवादी मारे गए.
आईएसपीआर ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तुरंत तैनात कर दिया गया जो आगामी अभियान चला रहे हैं. बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में कई अलगाववादी समूहों में से सबसे प्रमुख बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत
समूह का लक्ष्य पहाड़ी और खनिज समृद्ध बलूचिस्तान के लिए स्वतंत्रता प्राप्त करना है, जो क्षेत्र के हिसाब से पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन जनसंख्या के मामले में सबसे छोटा है, जिसने दशकों से विद्रोह देखा है.
ये भी पढ़ें
सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस क्षेत्र
बलूचिस्तान की सीमा उत्तर में अफगानिस्तान, पश्चिम में ईरान और अरब सागर पर एक लंबी तटरेखा है. इसमें पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस क्षेत्र है और माना जाता है कि इसमें कई और अनदेखे भंडार हैं. यह सोने सहित कीमती धातुओं से भी समृद्ध है, जिसका उत्पादन हाल के वर्षों में बढ़ा है.
बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा
बलूचिस्तान चीन के विशाल अरबों डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में एक महत्वपूर्ण स्थान है, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग की विशाल बेल्ट और रोड बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा है.