बाहर निकली जीभ, नाक कान कटे… कुएं में मिली 15 साल की लड़की की लाश से हड़क… – भारत संपर्क

शिवपुरी जिले में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें प्रेम प्रसंग में लिप्त एक 15 साल की किशोरी की लाश गांव के ही एक कुएं में मिली है. किशोरी अपने घर से 5 अप्रैल की रात से लापता थी. उसके परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस में भी दी थी. पुलिस ने जब किशोरी की कुएं से लाश निकाली तो उसे देखकर सभी का दिल दहल उठा. किशोरी की जीभ बाहन निकली हुई थी, होंठ-नाक और काट कटे हुए थे. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के मुहारीकलां गांव का है. 5 अप्रैल को किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी. पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी 5 तारीख की रात करीब 3 बजे घर से निकलकर गांव के ही सौरभ सेन के घर गई थी. किशोरी करीब एक घंटे तक सौरभ के घर पर रुकी थी इसके बाद वह वहां से वापस आने के लिए निकल गई थी. परिजनों का दावा है कि उन्हें यह बात खुद सौरभ सेन ने बताई है.
बताया जा रहा है कि किशोरी गांव के ही सौरभ सेन और उसके दोस्त रोहित केवट के संपर्क में थी. पुलिस फिलहाल रोहित और सौरभ से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किशोरी सौरभ के घर क्यों आई, इसके बाद वह कितने बजे गई. इस बीच उसकी किससे बात हुई और वह सौरभ खे घर इतनी देर क्यों रुकी? इन सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
नाक-कान कटी लाश
5 अप्रैल से लापता किशोरी का शव गांव के ही करनजूं लोधी के खेत में बने कुएं में मिली है. पुलिस के मुताबिक किशोरी की जीभ बाहर निकली हुई थी, नाक-कान और होठ कटे हुए हाल में हैं. शव भी दो से तीन दिन पुराना बताया है. पुलिस को आशंका है कि सौरभ के घर से निकलने के बाद ही युवती की हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक संभवतः किशोरी की हत्या गला दबाकर की गई है. हालांकि पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग के इर्द-गिर्द चल रही है.