15 मार्च है अहम, सिर्फ Paytm ही नहीं…बदलने वाला है बहुत…- भारत संपर्क

0
15 मार्च है अहम, सिर्फ Paytm ही नहीं…बदलने वाला है बहुत…- भारत संपर्क
15 मार्च है अहम, सिर्फ Paytm ही नहीं...बदलने वाला है बहुत कुछ, आपने चेक की ये डिटेल्स?

कल से सिर्फ पेटीएम नहीं, बदलने वाला है बहुत कुछ

पेटीएम (Paytm) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जो बैन लगाया है, वह कल यानी 15 मार्च के बाद लागू हो जाएगा. लेकिन 15 मार्च की तारीख सिर्फ इसलिए इंपोर्टेंट नहीं है, बल्कि कई और कारणों से भी ये काफी अहम है. इस दिन कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी रोज की जिंदगी को बदल देंगे.

सबसे पहले बात पेटीएम की ही करते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी के आखिर में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें नई जमा लेने पर तो तत्काल रोक लग गई थी. बाकी कई सर्विसेस ऐसी थी जिस 29 फरवरी से बंद किया जाना था और बाद में इसकी लास्ट डेट बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई.

अब 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मिली रियायत आगे बढ़ने की संभावना ना के बराबर बची है. ऐसे में लोगों के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों को ऑपरेट करने में दिक्कत आएगी. बाकी उनके पास तभी तक की मोहलत है जब तक कि वह उसमें बचे अपने पैसे का इस्तेमाल नहीं कर लेते.

ये भी पढ़ें

नहीं चलेगा पेटीएम फास्टैग

इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से साफ कर दिया गया है कि जिन लोगों के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जारी हुए फास्टैग कार्ड हैं, उन्हें उसे तत्काल बदलवा लेना चाहिए. 15 मार्च के बाद से टोल नाकों पर पेटीएम पेमेंट्स के बैंक के फास्टैग काम नहीं करेंगे. एनएचएआई ने लोगों से इन कार्ड की जगह किसी दूसरे बैंक के फास्टैग कार्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा होगा सार्वजनिक

15 मार्च की तारीख एक और मायने में खास है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्टोरल बॉन्ड का जो डेटा चुनाव आयोग को सौंपा है, ये कल ही सार्वजनिक होना है. ऐसे में अगर मामला कुछ उलझता है, तो ये एसबीआई की ब्रांड इमेज को धक्का पहुंचा सकता है या कहें तो उसकी गुडविल खराब कर सकता है.

इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा सामने आने पर इसके ना सिर्फ राजनीतिक मायने निकाले जाएंगे, बल्कि ये मार्केट सेंटीमेंट पर भी असर डाल सकता है, जिसकी वजह से मार्केट में जारी उठा-पटक और बढ़ सकती है.

शेयर मार्केट में मुनाफावसूली

इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में काफी अफरा-तफरी रही है. बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. ऐसे में शुक्रवार यानी 15 मार्च के दिन हफ्ते का आखिरी ट्रेडिंग डे होने की वजह से बिकवाली का दौर देखने को मिल सकता है. इसका असर ये होगा कि मार्केट में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …