16 चेकइन काउंटर, 13 पार्किंग वे; शायद आप नहीं जानते होंगे इस एयरपोर्ट की खा… – भारत संपर्क

0
16 चेकइन काउंटर, 13 पार्किंग वे; शायद आप नहीं जानते होंगे इस एयरपोर्ट की खा… – भारत संपर्क

ग्वालियर एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश में बना राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. करीब 20 हजार वर्ग मीटर एरिया में बने इस टर्मिनल के निर्माण में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत आई है. महज 16 महीने के रिकार्ड टाइम में बना यह एयरपोर्ट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस टर्मिनल के शुरू होने से ग्वालियर एयरपोर्ट की क्षमता करीब 7 गुना तक बढ़ जाएगी. इस टर्मिनल के शुरू होने से चंबल क्षेत्र के विकास को पंख लगने की उम्मीद है.
संभावना है कि 29 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस नवनिर्मित टर्मिनल से हर साल करीब 20 लाख यात्रियों का आवागमन हो सकेगा. वहीं पीक आवर्स में यहां से करीब 1400 यात्रियों का एक साथ आवागमन होगा. इस टर्मिनल के निर्माण में भी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इससे दिन के समय कृत्रिम ऊर्जा की जरूरत ना के बराबर होगी. वहीं रात के समय संरक्षित सोलर एनर्जी का इस्तेमाल हो सकेगा.इसके लिए यहां 500 KW क्षमता वाला सौर ऊर्जा प्लांट भी लगाया गया है.
16 चेकइन काउंटर होंगे
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक नवनिर्मित टर्मिनल की बिल्डिंग में 16 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा एप्रन के साथ एयरपोर्ट में एयरक्राफ्ट पार्किग के लिए 13 पार्किंग-वे का भी निर्माण किया गया है. इस एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और उनके रिश्तेदारों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है. खासतौर पर उनकी गाड़ियों की पार्किंग के लिए एक बार में 600 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.डिजाइन में यह आधुनिक तो है ही, इसको देखने से ग्वालियर और चंबल क्षेत्र की सभ्यता और संस्कृति के भी दर्शन होंगे.
ये भी पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होंगी
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस एयरपोर्ट से हर हफ्ते 66 उड़ानें होती है. यहां से बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. जल्द ही इसकी संख्या काफी बढ़ जाएगी. बल्कि यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शुरू हो जाएगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर की हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से विदेशी टूरिस्ट और बड़े उद्योगपति भी सीधे ग्वालियर आ सकेंगे. इससे ग्वालियर और आसपास के इलाके में औद्योगिक, आर्थिक विकास को गति मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क| अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में 72 लाख की लागत से निर्मित हेलीपैड लाउन्ज का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 338 दिन बाद इस GT के खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा हादसा, करियर में सिर्फ दूसरी बा… – भारत संपर्क| गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान से मिलकर फैंस हुए गदगद, बांधे भाईजान की… – भारत संपर्क